8) गीतिका शर्मा-
इस एयर होस्टेस ने आत्महत्या की थी और अपने सुसाईड नोट में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया था. कहा जाता है कि गीतिका के गोपाल कांडा के साथ शारारिक संबंध थे. गोपाल कांडा से परेशान होकर गीतिका ने दूसरी कंपनी ज्वाईन कर ली थी. गीतिका ने अपने सुसाईड नोट में लिखा है कांडा पर शारारिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया था साथ ही उनके सहयोगी अरुण चढ्ढा पर भी मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
कभी प्रेमी तो कभी पति तो कभी किसी के माता-पिता पर ही इन हसीनाओं की हत्या का इल्जाम लगा था. इन सभी केसेस में कभी प्यार तो कभी सेक्स इनकी असमायिक मौत की वजह बना.
अब शीना वोहरा का केस ही ले लिजिए जिनकी मां इंद्राणी मुखर्जी पर ही उनकी हत्या करने का आरोप लगा है. कहा जाता है कि शीना का अपनी मां के पहले पति से जन्मे बेटे यानि अपने सौतेले भाई से लव अफेयर था. इन सब मामलों में एक बात कॉमन है कि लव में पूरी तरह डूब चुकी इन हसीनाओं को भी इस बात का अंदेशा भी नहीं होगा कि उनके ही अपने या चाहनेवाले के हाथों वो अपनी जान गंवा बैठेंगी