3) शिवानी भटनागर केस-
शिवानी भटनागर का हत्या कांड का मामला काफी चर्चित था. पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है और इसे चौथे स्तंभ के लिए काम करने वाली शिवानी भटनागर की हत्या का आरोप लगा कानून के रखवाले आईपीएस अधिकारी रविकांत शर्मा पर. दोनो पहले से ही विवाहित थे. कहा जाता है कि शिवानी का रविकांत शर्मा से एक्सट्रामेरिटल अफेयर था. जब शिवानी ने भटनागर पर शादी का दबाव बनाया तो रविकांत ने उनकी हत्या करवा दी, ऐसे कयास उस वक्त लगाए जा रहे थे. 23 जनवरी 1999 को शिवानी उनके ही फ्लैट में मृत पाई गई लेकिन सबूतों के आभाव में रविकंत शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर 2012 को बरी कर दिया.