२. क्लियोपेट्रा का महल, इजिप्त
मेडिटेरेनिया में डूबा यह क्लियोपेट्रा का महल और शहर चौथी सदी ईस्वी का बताया जाता है. माना जाता है की अपनी जान खुद लेने से पहले रानी क्लियोपेट्रा ने अपने प्रेमी के साथ महल में खुद को बंद कर लिया था. अलेक्जेंड्रिया इजिप्त के तट पर बसा यह द्वीप भूकंप के कारण पानी में समा गया. बावजूद इसके इस समंदर में आज भी कई ऐसे वस्तुंए मौजूद है जिन्हें देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है.
सभी लोगों के लिए बनाया गया यह विश्व का पहला पानी के भीतर संग्रहालय है.