फ़िल्मी दुनिया में आदर्श और त्याग की भूमिका निभाकर नाम कमाने वाले इन शख्सों की वास्तविक ज़िन्दगी और रिश्तो की सच्चाई फ़िल्म के किरदार से बिलकुल अलग है.
आइये जानते हैं इनके शादी की हकीकत
अस्मा – दिलीप कुमार
दिलीप कुमार अपने ज़माने के जानेमाने हीरो रहे. दिलीप कुमार की शादी पहले से ही सायरा बानो से हो गई थी. लेकिन दिलीप कुमार अस्मा रहमान के साथ दूसरा विवाह कर लिया. ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक के बाद दिलीप कुमार फिर सायरा के पास आ गए.
राज बब्बर – स्मिता पाटिल
राज बब्बर की पहले शादी नादिरा से हो चुकी थी. फिरभी स्मिता पाटिल के साथ उनके अफेयर की चर्चा हुई. उसके बाद राज ने नादिरा से तलाक लेकर स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी. शादी के 3 साल बाद 1986 में स्मिता की मौत हो गई और राज फिर से अपनी पहली पत्नी के पास आ गए.
श्रीदेवी –बोनी कपूर
बोनी कपूर की शादी मोना शौरी कपूर से हुई थी, लेकिन बाद में बोनी कपूर का अफेयर श्रीदेवी से होने के बाद बोनी कपूर ने मोना कपूर को तलाक दे दिया और श्रीदेवी से शादी कर ली थी. कहा जाता है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर से शादी श्रीदेवी प्रेगनेन्ट होने के कारण हुई.
हेमा मालिनी – धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र की शादी प्रकाश से हो चुकी थी फिर फ़िल्मी दुनिया में आने के बाद धर्मेन्द्र ने हेमामलनी से शादी कर ली. जबकि ये बात भी कही जाती है कि प्रकाश ने धर्मेन्द्र को तलाक देने से मना कर दिया था. इसलिए धर्मेन्द्र ने इस्लाम कुबूल करके हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली.
हेलन – सलीम
सलीम खान ने सुशीला चरक से पहले प्रेम विवाह किया. फिर बाद में अपने नजदीकी मित्र रही हेलन से विवाह कर लिया और इनका पूरा परिवार आज भी एक साथ प्रेम से रहते हैं.
शबाना आजमी – जावेद अख्तर
जावेद अख्तर का विवाह हनी इरानी से हो गई थी लेकिन जावेद ने शबाना से विवाह करने के लिए हनी को तलाक दे दिया और शबाना आजमी से विवाह कर लिया.
जैसे हर चमक के अंदर एक अँधेरा होता है ठीक वैसे ही इन शख्सों के रिश्तों में भी है.
यही सच्चाई है इस फ़िल्मी दुनिया में चमकते सितारों की, जिसमे अपना घर बसने के लिए दुसरे का घर तोड़ दिया.