बीयर नाम सुनते ही बहुत से नौजवानों की आँखें चमक उठती है. क्या आप जानते है पानी और चाय के बाद दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय है बीयर..
बीयर का इतिहास बहुत पुराना है और शायद बीयर मानव के किये गए अविष्कारों में सबसे अच्छे अविष्कारों में से एक है.
बहुत बार यारों की महफ़िल में बैठ कर बोलते है यार इस बीयर में दम नहीं है इसमें वो बात नहीं है.
चलिए आपको कुछ ऐसे बीयर के बारे में बताते है जिनको पीकर आप कहेंगे इसमें बहुत दम है ये ऐसी है जिनकी एक बोतल एक बार में पीना शायद ही किसी के बस का हो. ये सब वो बीयर है जिन्हें अलग अलग कंपनियां सिर्फ हाई अल्कोहल परसेंट के रिकॉर्ड के लिए ही बनाती है
10 ) STRUISE BLACK DAMNATION VI – MESSY
बेल्जियम में बनी इस बीयर में अल्कोहल की मात्रा 39% है. इस का रंग काला है पर स्वाद के मामले में ये बीयर किसी व्हिस्की से कम नहीं कॉफ़ी,डार्क चॉकलेट और रोस्टेड माल्ट के साथ ये बीयर उनमे से है जिनमे अल्कोहल की मात्र ज्यादा होते हुए भी उम्दा स्वाद होता है.