Categories: विशेष

क्या है कहानी याकूब मेमन की

12 मार्च 1993… बाबरी मस्जिद को गिराए बस चार ही महीने हुए थे.

देश पर हुए घाव पर मलहम भी ना लगा और फिर से साम्प्रदायिकता की तलवार ने कौमी एकता का गला काट दिया. देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई, देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक.

एक एक बाद एक धमाकों से दहल गया ये सपनों का शहर, पहले पहल तो किसी को पता ही नहीं चला की आखिर हुआ क्या है?

और जब पता चला तो बस बची थी कुछ जली अधजली लाशें और खंडहर हुयी इमारतें.

मुंबई धमाकों से पहले मजहब की कोई जगह नहीं थी माफिया में, पर इस घटना के बाद अंडरवर्ल्ड में भी मजहब के नाम पर टुकड़े हो गए.

दाउद इब्राहीम ने पाकिस्तानी एजेंसी के साथ मिलकर इन धमाको को अंजाम दिया इस बात से सबसे ज्यादा नाराज़ हुआ तो वो था दाउद का सिपहसालार छोटा राजन.

पर राजन को ये नहीं पता था कि  D- कम्पनी में उसकी बढती ताकत को रोकने की साजिश रची गयी है, जिसके सूत्रधार थे टाइगर मेमन और छोटा शकील.

टाइगर मेमन और उसका परिवार दाउद का विश्वासपात्र था.

मेमन परिवार का सदस्य ,टाइगर का भाई याकूब मेमन जो की पेशे से एक चार्टेड अकाउंटेंट था, ऐसा क्या किया उसने की टाडा कोर्ट में उसे फांसी की सजा दी गयी और उसकी माफ़ी की अपील राष्ट्रपति तक ने खारिज़ कर दी….

आखिर क्या है कहानी याकूब मेमन की

टाइगर मेमन का छोटा भाई और मेमन परिवार में सबसे शिक्षित और सुलझा हुआ माना जाने वाला इंसान.

टाइगर मेमन की गिरफ्तारी की कहानी भी निराली है. मुंबई धमाकों के बाद जब राकेश मरिया ने जांच हाथ में ली और तत्काल नतीजे देने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर सुबूत जुटाएं.

इन्ही सुबूतों में से एक थी एक मारुती कार, जिसके बारे में पता करने पर पता चला कि वो कार रुबीना मेमन की है. इस कार के ज़रिये मुंबई पुलिस के हाथ लगी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी और पता मिला अल हुसैनी बिल्डिंग महिम में रहने वाले मेमन भाइयों का.

टाइगर मेमन दाउद का मुंबई में कारोबार देखता था और दुबई और एनी देशों से होने वाली तस्करी का इंचार्ज था.

इन सब गैर कानूनी लेंनदेन का हिसाब रखने की ज़िम्मेदारी थी याकूब की.

पैसा कहाँ से आता है, कहाँ जाता है. किस धंधे में कितना लगा है, किस धंधे में कितना लगाना है ये सब याकूब का ही काम था.

अपने भाई के गैरकानूनी धंधों से याकूब ने भी बहुत पैसा बनाया. गिरफ्तारी के समय याकूब के अल हुसैनी बिल्डिंग में याकूब के नाम पर 6 फ्लैट्स थे और मुंबई के कई इलाकों में जायदाद. जब उन फ्लैट्स की छानबीन की गयी तो राकेश मारिया को एक स्कूटर की चाबी मिली और फिर मिला दक्षिण मुम्बई के कथा बाज़ार में पार्क किया गया विस्फोटकों से भरा स्कूटर.

इतने सुबूत काफी थे मेमन परिवार को मुंबई धमाकों से जोड़ने के लिए.

आगे की जांच में परत दर परत खुलती गयी और टाइगर मेमन के साथ याकूब मेमन का नाम भी जुड़ गया धमाकों के अभियुक्त में. जहाँ टाइगर एक गर्म दिमाग इंसान था वहीँ याकूब पूरे परिवार में सबसे शांत था.

जांच के दौरान पता चला कि याकूब ने ही इस पूरी साजिश के लिए आने वाले पैसे का हिसाब रखा था और पैसों का प्रबंधन किया था.

याकूब के साथ ही सह अभियुक्त मूलचंद शाह ने भी पैसे के लेन देन में मदद की.

जैसे ही मुंबई पुलिस को सुबूत मिले बाकि अभियुक्तों के साथ याकूब के पीछे भी पुलिस पड़ गयी. ब्लास्ट के दो दिन बाद पूरा मेमन परिवार करांची चला गया.

कुछ दिन बाद परिवार की कुछ महिलाएं वापस भारत आ गयी और उन्ही के साथ याकूब ने भी भारत आने का फैसला किया. याकूब इस माहौल में भी भारत आकर इस मामले से अपना नाम हटवाना चाहता था क्योंकि वो पूरी जिंदगी भगोड़े की जिंदगी नहीं जीना चाहता था.

मेमन के मुताबिक 1994 में उसे काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था वहीँ CBI  का कहना है कि मेमन को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद याकूब पर विशेष टाडा अदालत में मुकदमा चला और याकूब पर साजिश रचने, साजिश के लिए धन उपलब्ध कराने और गैरकानूनी रूप से विध्वंसक हथियार रखने का केस दर्ज किया गया.

2007 में इस मुक़दमे का फैसला आया जिसमें याकूब मेमन को सजा ए मौत दी गयी.

इस फैसले के विरुद्ध याकूब के वकीलों द्वारा उच्चतम न्यायलय में भी अपील की गयी पर सुप्रीम कोर्ट ने भी टाडा कोर्ट के फैसले को सही ठहराया और याकूब की फांसी की सज़ा को बरकरार रखा.

2013 में उच्चतम न्यायलय ने याकूब को फांसी की सजा सुना दी, याकूब और उसके परिवार वालों ने राष्टपति से माफ़ी की अपील भी की. राष्ट्रपति ने भी ये कह कर अपील खारिज़ कर दी कि मुंबई धमाके अक्षम्य अपराध है और उसके अभियुक्त को माफ़ करना सभव नही है.

आगामी 30 जुलाई को याकूब को फांसी होने वाली है. कुछ लोग इसे गलत मान रहे है. उनके अनुसार याकूब को उम्रकैद मिलनी चाहिए थी. वही इस बम कांड में मारे गए लोगों के परिवार वाले खुश है कि  20 साल बाद ही सही पर उनके गुनाहगार को सजा तो मिलेगी.

याकूब भी मौत से ज्यादा शायद इस बात से डर रहा होगा के क्या मुहं दिखायेगा वो अपने ख़ुदा को और कैसे सामना करेगा उन बेक़सूर रूहों का जिन्हें बेवक्त मिली मौत उसकी बदौलत.

अब बस इंतज़ार है उस दिन का जब मुंबई धमाकों के मुख्य अभियुक्त दाऊद, शकील और टाइगर को भी उनके किये की सजा मिले.

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago