राहुल गाँधी ने कई बार ऐसी बाते कही जिसका मतलब वो खुद भी नहीं समझ पाए.
सुनने वाले को भी लगा की राहुल ने आखिर बोला क्या? और बस हंसी के फव्वारे छुट पड़े. देखिये आखिर राहुल ने कब-कब और क्या-क्या बोला.
1- राहुल गाँधी नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए ये कहते हैं.
और लोग सोचने लगे क्यूँ आखिर क्यूँ? ऐसा क्या गुनाह किया था जो ये सुनने आये.. बू हू हू हू..
2- और फिर एक दिन आया जब राहुल बाबा को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया. बाबा ने भाषण देना शुरू किया और देखिये क्या कहा?
हाँ भाई हाँ राहुल गाँधी ने यही कहा..मुझे भी अपने कानो पर 1 पल को विश्वास नहीं हुआ था.फिर मैंने राहुल बाबा की तरफ देखा और सोचा ओह राहुल है, तो फिर सही ही सुना होगा मैंने.
3- और ये तो एपिक (epic) है. तो राहुल बाबा ने युवाओं को राजनीती में लाने के लिए प्रोत्साहित करने को सोचा. और अतिउत्साह में ये बोल गए.
इसके बाद सोनिया गाँधी के पास फेसपाम के आलावा क्या चारा बचता है?
4-और फिर राहुल बाबा पहुंचे दलितों के पास और उन्हें समझाया एस्केप वेलोसिटी ऑफ़ जुपिटर.. और सीरियसली मैं मजाक नहीं कर रही.
सच्ची सोनिया मम्मी की कसम उसने यही कहा..
5-और अब इसके बारे में क्या कहूँ ? समझ सको तो समझ लो..
हम कंप्यूटर साइंस.. जीनियस.. आहा…
6- ओके तो दलित रिसोर्स सेंटर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी राहुल बाबा ने बोला.. और देखिये पढ़िए क्या कहा?
और इस दिन के बाद से भारत के गरीब आत्मविश्वास से भर उठे..और आज कोई गरीब नहीं..धन्य हो राहुल बाबा.
7- अब थोड़ी देशभक्ति..राहुल गाँधी हिंदुस्तान पर बोलेंगे..
वाह मतलब क्या बोला है यार..मान गए अब आपके हिन्दुस्तानी सोच को..
8-अब राहुल गाँधी को गुजरात पर कुछ बोलना था तो उन्होंने बोला, और क्या बोला जार पढ़ ही लीजिये..
हा हा हा.. और फैक्ट ये है की भारत की कुल जनसँख्या लगभग 125 करोड़ है. #फेसपाम
ये तो सिर्फ एक नज़ारा है.. पिक्चर बहुत बड़ी है.. राहुल गाँधी के फनी स्टेटमेंट पर पूरी किताब लिखी जा सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…