ENG | HINDI

जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला

Jallianwala-bagh

जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला

10 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश राज ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 2 नेता को हिरासत में ले लिया और इसके विरोध में अमृतसर के जलियांवाला बाग में प्रचंड जन समूह विरोध करने जमा हुआ. यह समूह निहत्था और अहिंसावादी था. लगभग 20,000 से अधिक लोग इस आन्दोलन में शामिल हुए.

इसी समूह में उधम सिंह नामक एक व्यक्ति थे जो अपने अनाथ आश्रम के साथियों के साथ सभी आन्दोलनकारियों को जल सेवा प्रदान कर रहे थे. तभी पंजाब प्रान्त के राज्यपाल माइकल ओ’द्व्येर के इशारों पर एक कातिल ब्रिटिश ऑफिसर, जनरल डायर ने एक नरसंहार किया.

13 मार्च 1940 को, जलियांवाला बाग हत्याकांड के ठीक 21 साल बाद पंजाब के पूर्व राज्यपाल माइकल ओ’द्व्येर एक समारोह में शामिल हुए. कातिल माइकल ओ’द्व्येर जब मंच से कुछ ही कदम दूर था तब सिंह जी ने एक पुस्तक के बीच में छुपायी हुई अपनी बंदूक से उसपर 2 गोलियां चला दी. उधम सिंह जी की दो गोलियों में उन सभी शहीदों के रक्त का बदला लिया जो जलियांवाला बाग में मारे गए थे. और इसी उपलब्धि के कारण इन्हें शहीद-ए-आज़म सरदार उधम सिंह जी का ख़िताब प्राप्त है.

sardar-udham-singh

आज से 96 वर्ष पूर्व जनरल डायर ने बिना किसी चेतावनी के और बिना किसी ठोस वजह के सैकड़ो की भीड़ जिसमे औरते, बुजुर्ग और बच्चे थे उनपर अचानक गोलियां बरसा दी. इस हत्याकांड में करीब 500 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और 1200 लोग गायल हो गए थे. इस बाग में केवल एक ही बाहर जाने का रास्ता था जिसे अंग्रेजों ने घेर लिया था. कुछ लोगों ने बचने के लिए ज़मीन से छलांग लगाने की कोशिश की और कुछ औरतों ने अपनी इज्ज़त बचाने के लिए कुए में छलांग लगा ली परन्तु सब विफल रहे.

इस बात का गहरा सदमा उधम सिंह पर था. वे भगत सिंह जी से काफी प्रेरित हुए थे. 1924 में उधम सिंह ग़दर दल के साथ जुड़ गए. सन 1927 में इन्होने भगत सिंह जी को हत्यार पहुचाए और इसके लिए इन्हें गिरफ्त में लिया गया. 1931 में वे जेल से रिहा हो गए जिसके बाद पंजाब पुलिस की निगरानी इन पर और बढ़ गयी. वे किसी तरह कश्मीर के मार्ग से जर्मनी जाने में सफल रहे.

फिर वे वहां से लंदन गए और उन्होंने एक प्लान रचा पंजाब के पूर्व राज्यपाल की हत्या करने का. इन्हीं के इशारे पर जनरल डायर ने खूनी खेल खेला था.

वैसे तो हम हिंसा के विरोधी है परन्तु अधर्मी को अधर्म से मारना अधर्म नहीं होता.

आज जलियांवाला बाग हत्याकांड के 96 वर्ष के बाद हम सभी शहीदों को नमन करते है और साथ में माँ भारती के महान सपूत सरदार उधम सिंह को सलाम करते है.