Categories: विशेष

भगवान भरोसे ‘आप’ की सरकार

घोषणा पत्र के वादे
वाई फाई X
फ्री बिजली X
फ्री पानी X
जन लोकपाल X
महिलाओं की सुरक्षा X
सीसीटीवी कैमरों X
यातायात X
हाई फाई दिल्ली X
मंहगाई कम होगी X
रोजगार X
क्या बनी बेवकूफ जनता?
रिजल्ट फेल

 

बड़े-बड़े वादों के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई थी. दिल्ली की जनता को आप से काफी उम्मीद थी और वादों के नाम पर अब तक लोगों को झुनझुना मिला है.

अब तक जनता को ना पानी मिल पाया है, ना बिजली और यूथ को वाई फाई तो सपनों में ही मिल रहा है. महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे रख दी गयी है और दिल्ली में यातायात की समस्या कुछ इलाकों में जस की तस बनी बनी हुई है.

अभी सूत्रों से आ रहीं ख़बरों के अनुसार दिल्ली के ऑटो चालक को अब मनमानी कर रहे हैं, बिना मीटर चलना इनको खूब अच्छा लग रहा है. सवारियों की बात सुनी ही नहीं जा रही है. ज्ञात हो कि ऑटो चालकों का समर्थन आप को मिला था और आप अभी इनको नाराज नहीं करना चाहती है.

दिल्ली में झुग्गी बस्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोग अपनी मर्जी से झुग्गीयां बना रहे हैं. आप यहाँ इनको रोककर अपने वोट बैंक का नुकसान नहीं करना चाहती है.

अपनी योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम दिल्ली को व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा सेवा केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं. इससे दिल्ली में रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी.

अभी तक युवाओं को रोजगार में कोई भी नया विकल्प नजर नहीं आ रहा है.

लोकपाल बिल आम आदमी पार्टी के मुद्दों में एक मुख्य मुद्दा था, भ्रष्टाचार अभी भी लोगों को परेशान कर रहा है और अभी तक बस कागज़ी कार्यवाही के अलावा कोई बड़ा काम नहीं हो पाया है.

पार्टी के भीतर चल रही खींचतान से भी सरकार की छवि ख़राब हुई है और अभी तक का पूरा समय ‘49 दिन’ पार्टी के कलेश में ही चला गया है.

स्टिंग के जाल में अभी आप की सरकार फंसी हुई है, एक के बाद एक आये स्टिंग में खुद केजरीवाल भी घिर चुके हैं. कभी दूसरों का स्टिंग करते थे आप वाले और अब वही हथियार इन्हीं के लोग इनके लिए प्रयोग कर रहे हैं.

पिछली बार 49 दिन में अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था और दूसरे कार्यकाल में अभी सरकार कागजों में ही खोई हुई है.

आप हमेशा दूसरों से रिपोर्ट कार्ड मांगती है पर अपने 49 दिनों का ब्यौरा देने में आप जरा कतरा रही है.

 

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago