घोषणा पत्र के वादे | |
वाई फाई | X |
फ्री बिजली | X |
फ्री पानी | X |
जन लोकपाल | X |
महिलाओं की सुरक्षा | X |
सीसीटीवी कैमरों | X |
यातायात | X |
हाई फाई दिल्ली | X |
मंहगाई कम होगी | X |
रोजगार | X |
क्या बनी बेवकूफ जनता? | |
रिजल्ट | फेल |
बड़े-बड़े वादों के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई थी. दिल्ली की जनता को आप से काफी उम्मीद थी और वादों के नाम पर अब तक लोगों को झुनझुना मिला है.
अब तक जनता को ना पानी मिल पाया है, ना बिजली और यूथ को वाई फाई तो सपनों में ही मिल रहा है. महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे रख दी गयी है और दिल्ली में यातायात की समस्या कुछ इलाकों में जस की तस बनी बनी हुई है.
अभी सूत्रों से आ रहीं ख़बरों के अनुसार दिल्ली के ऑटो चालक को अब मनमानी कर रहे हैं, बिना मीटर चलना इनको खूब अच्छा लग रहा है. सवारियों की बात सुनी ही नहीं जा रही है. ज्ञात हो कि ऑटो चालकों का समर्थन आप को मिला था और आप अभी इनको नाराज नहीं करना चाहती है.
दिल्ली में झुग्गी बस्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोग अपनी मर्जी से झुग्गीयां बना रहे हैं. आप यहाँ इनको रोककर अपने वोट बैंक का नुकसान नहीं करना चाहती है.
अपनी योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम दिल्ली को व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा सेवा केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं. इससे दिल्ली में रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी.
अभी तक युवाओं को रोजगार में कोई भी नया विकल्प नजर नहीं आ रहा है.
लोकपाल बिल आम आदमी पार्टी के मुद्दों में एक मुख्य मुद्दा था, भ्रष्टाचार अभी भी लोगों को परेशान कर रहा है और अभी तक बस कागज़ी कार्यवाही के अलावा कोई बड़ा काम नहीं हो पाया है.
पार्टी के भीतर चल रही खींचतान से भी सरकार की छवि ख़राब हुई है और अभी तक का पूरा समय ‘49 दिन’ पार्टी के कलेश में ही चला गया है.
स्टिंग के जाल में अभी आप की सरकार फंसी हुई है, एक के बाद एक आये स्टिंग में खुद केजरीवाल भी घिर चुके हैं. कभी दूसरों का स्टिंग करते थे आप वाले और अब वही हथियार इन्हीं के लोग इनके लिए प्रयोग कर रहे हैं.
पिछली बार 49 दिन में अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था और दूसरे कार्यकाल में अभी सरकार कागजों में ही खोई हुई है.
आप हमेशा दूसरों से रिपोर्ट कार्ड मांगती है पर अपने 49 दिनों का ब्यौरा देने में आप जरा कतरा रही है.