ENG | HINDI

देश के इन असली हीरों पर भरोसा रखिए – आपको कुछ नहीं होगा

असली हीरों

7 – सुवेंद्र कुमार भगत

कई मामलों में अपराधियों का खात्मा कर चुके सुवेंद्र कुमार भगत अब तक 50 से भी ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित आईपीएस अधिकारी सुवेंद्र कुमार भगत को डिपार्टमेंट क्राइम कंट्रोलर मानती है। साल 1998 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी सुवेंद्र फिलहाल वाराणसी में आईजी के पद पर तैनात हैं।

असली हीरों

ये है असली हीरों – जिस तरह से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जाते रहे हैं उससे निपटना कोई आसान काम नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी इससे निपटना पड़ता है।

कानून व्यवस्था बनाए रखना पड़ता है। यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है इससे प्रदेश की पूरी पुलिस फोर्स को एक साथ मिलकर काम करना पड़ता है लेकिन उनको एक सेनापति की जरुरत होती है जो उनको गाइड कर सकें, नेतृत्व कर सके, यह कठिन काम है परंतु इस पूरी इमानदारी और जिम्मेदारी से निभाना पड़ता है।

इसी जिम्मेदारी को निभाते हैं ये जाबांज असली हीरों। इन्हीं वीरों की वजह से जनता घर में सूकून की निंद सो पाते हैं।

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष