मंत्रों की शक्ति – अगर आप भी अस्पतालों के चक्कर लगा लगा के हो गए है परेशान, बीमारी पड़ रही है आपकी जेब पर भारी, आर्थिक तंगी ने कर रखा है जीना मुहाल, और शादी में हो रही देरी से है आप परेशान तो हम आपको बताने वाले है कुछ मंत्र.
उन मंत्रों की शक्ति कर सकते है आपकी तकलीफ़ का समाधान…
मंत्रों की शक्ति –
रोग निवारण के लिए मंत्र–
कैंसर रोग में प्रभावी मंत्र–
— ॐ नम: शिवाय शंभवे कर्केशाय नमो नम
मानसिक रोग–
— ॐ उमा देवीभ्यां नम:।
यह मंत्र ना सिर्फ डिप्रेशन जैसी समस्याओं को दूर करता है ,बल्की सिरदर्द, हिस्टीरिया,और मेमेरी लॉस में भी लाभदायक है.
आंखों के रोग–
— ॐ शंखिनीभ्यां नम:।
इस मंत्र से जातक को मोतियाबिंद ,रतौंधी, कमजोर आंखों में लाभ मिलता हैं.
दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए–
— ॐ नम: शिवाय संभवेी व्योमेशाय नम:।
स्नायु रोग–
— ॐ धं धर्नुधारिभ्यां नम:।
कान संबंधी रोग–
— ॐ व्हां द्वार वासिनीभ्यां नम:।
कफ संबंधी रोग–
— ॐ पद्मावतीभ्यां नम:।
श्वास रोग–
— ॐ नम: शिवाय संभवे श्वासेशाय नमो नम:।
पक्षाघात रोग–
— ॐ नम: शिवाय शंभवे खगेशाय नमो नम:।
धन प्राप्ती के लिए मंत्र–
— ॐ श्रीं श्रीये नम:
आसानी से धन पाना हो तो देवी लक्ष्मी की आराधना से बेहतर उपाय और क्या हो सकता है भला.
जल्दी विवाह हेतू मंत्र–
— ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीस्वरि ।
नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः ||
अगर आप अपनी शादी में हो रहे विलंब को लेकर परेशान हैं, तो ये मंत्र आपके लिए कारगर साबित हो सकता है.
लंबी आयु और रोग मुक्ति के लिए मंत्र–
— ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् म्रुत्योर्मुक्षिय मामृतात् ॥
भय से मुक्ति दिलाता गायत्री मंत्र–
— ॐ भूर्भुव स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्
इन मंत्रों को अपनाकर आप अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकते है.
ये है मंत्रों की शक्ति – हमने सिर्फ इन मंत्रों की जानकारी भर आपको दी है. इन मंत्रों के जाप की विधि और जाप कितनी बार करना है इसकी सलाह आप किसी अच्छे पंडित से ले सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…