Categories: विशेष

मेरी डिग्री उसकी डिग्री से फर्जी कैसे?

भारत में फर्जी डिग्री तो बहुत बनती रही हैं, ये तो सबको पता ही है.

पर आज तक कोई भी इस पर खुल बात नहीं करता था. यह एक ऐसा सत्य था जिसके बारे में लोग जान कर अनजान बने हुए थे. पर अब जब फर्जी डिग्री निकलने का सिलसिला शुरू हुआ है तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा.

“उसकी डिग्री मेरी डिग्री से ज्यादा फर्जी है”

तो बस राजनितिक गलियारे में फर्जी डिग्री मामले एक जीतेंद्र तोमर क्या फंसे कि अब नाम पर नाम ही निकले जा रहे हैं. “हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे”.तो जानिए जीतेंद्र तोमर इकलौते नहीं जिनके पास फर्जी डिग्री है.

और कौन-कौन है जिसके पास डिग्री तो है पर आरोप हैं कि “फर्जी” हैं.

1.   स्मृति ईरानी (केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री)-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री मामले पर विवाद शुरू से होता आया है. और जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद से इस विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ लिया. विपक्ष तो ईरानी के डिग्री पर सवाल कर ही रही है साथ ही नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई ने भी कह दिया की स्मृति ईरानी के डिग्रीयों की जांच होनी चाहिए.

2.   सुदिन धविलकर ( गोवा लोक कल्याण मंत्री)-

अब विवाद के घेरे में आये हैं, गोवा के लोक निर्माण मंत्री रामकृष्णन उर्फ़ सुदिन धविलकर. कहा जा रहा है की मंत्री जी की विज्ञान में स्नातक यानि की साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री फर्जी है. दरअसल, मंत्री जी अपना ग्रेजुएशन पूरा कर ही नहीं पाए थे. पर चुनाव आयोग को जमा किये गए एफिडेविट में तो ये ग्रेजुएट दिख रहे हैं.

3.   बबनराव लोनिकर (महाराष्ट्र जल संसाधन मंत्री)-

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री बबनराव लोनिकर की डिग्री भी फर्जी है. बबनराव लोनिकर ने 2004 और 2009 में भरे एफिडेविट में खुद को बीए फर्स्ट इयर पास दिखाया. पर 2014 में अचानक वो बीए पास से पांचवी पास हो गए. ये तो मतलब भयानक वाला नीचे जाना था.

4.   सुरेंद्र सिंह (आप विधायक)-

सिर्फ जीतेंद्र तोमर ही नहीं आप के सुरेन्द्र सिंह भी फर्जी डिग्री मामले में फंसे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी भेजा है. गौरतलब है की सुरेन्द्र सिंह ने खुद को सिक्किम यूनिवर्सिटी से बीए पास दिखाया था.

ये तो शुरुआत भर है. पिक्चर अभी बाकी है. अभी तो एक दो उँगलियाँ उठी हैं. उठा पठक का दौर तो बस शुरू ही हुआ है. अभी तो सभी नेताओं को ये साबित करना है की  “इस हमाम में हम सभी नंगे हैं”.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago