भारत में फर्जी डिग्री तो बहुत बनती रही हैं, ये तो सबको पता ही है.
पर आज तक कोई भी इस पर खुल बात नहीं करता था. यह एक ऐसा सत्य था जिसके बारे में लोग जान कर अनजान बने हुए थे. पर अब जब फर्जी डिग्री निकलने का सिलसिला शुरू हुआ है तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा.
“उसकी डिग्री मेरी डिग्री से ज्यादा फर्जी है”
तो बस राजनितिक गलियारे में फर्जी डिग्री मामले एक जीतेंद्र तोमर क्या फंसे कि अब नाम पर नाम ही निकले जा रहे हैं. “हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे”.तो जानिए जीतेंद्र तोमर इकलौते नहीं जिनके पास फर्जी डिग्री है.
और कौन-कौन है जिसके पास डिग्री तो है पर आरोप हैं कि “फर्जी” हैं.
1. स्मृति ईरानी (केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री)-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री मामले पर विवाद शुरू से होता आया है. और जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद से इस विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ लिया. विपक्ष तो ईरानी के डिग्री पर सवाल कर ही रही है साथ ही नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई ने भी कह दिया की स्मृति ईरानी के डिग्रीयों की जांच होनी चाहिए.
2. सुदिन धविलकर ( गोवा लोक कल्याण मंत्री)-
अब विवाद के घेरे में आये हैं, गोवा के लोक निर्माण मंत्री रामकृष्णन उर्फ़ सुदिन धविलकर. कहा जा रहा है की मंत्री जी की विज्ञान में स्नातक यानि की साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री फर्जी है. दरअसल, मंत्री जी अपना ग्रेजुएशन पूरा कर ही नहीं पाए थे. पर चुनाव आयोग को जमा किये गए एफिडेविट में तो ये ग्रेजुएट दिख रहे हैं.
3. बबनराव लोनिकर (महाराष्ट्र जल संसाधन मंत्री)-
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री बबनराव लोनिकर की डिग्री भी फर्जी है. बबनराव लोनिकर ने 2004 और 2009 में भरे एफिडेविट में खुद को बीए फर्स्ट इयर पास दिखाया. पर 2014 में अचानक वो बीए पास से पांचवी पास हो गए. ये तो मतलब भयानक वाला नीचे जाना था.
4. सुरेंद्र सिंह (आप विधायक)-
सिर्फ जीतेंद्र तोमर ही नहीं आप के सुरेन्द्र सिंह भी फर्जी डिग्री मामले में फंसे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी भेजा है. गौरतलब है की सुरेन्द्र सिंह ने खुद को सिक्किम यूनिवर्सिटी से बीए पास दिखाया था.
ये तो शुरुआत भर है. पिक्चर अभी बाकी है. अभी तो एक दो उँगलियाँ उठी हैं. उठा पठक का दौर तो बस शुरू ही हुआ है. अभी तो सभी नेताओं को ये साबित करना है की “इस हमाम में हम सभी नंगे हैं”.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…