खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जो मुकाम हासिल किया है उससे कोई अनजान नहीं.
लेकिन दोस्तों आज हम सचिन तेंदुलकर की बात नहीं कर रहें. हम बात कर रहे हैं उनके साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले उन 10 खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा.
खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा –
1 – सलिल अंकोला (भारत)
साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर के साथ एक और खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी. इनका नाम है सलिल अंकोला.
बॉलर सलील पहले मैच में सिर्फ दो विकेट हीं ले सके. इसके बाद सलील को दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. और उनका पहला मैच आखिरी मैच साबित हुआ.
दोस्तों सलील अंकोला को काफी कम उम्र में ही बोन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा था. जिस कारण 2 साल तक वो दौड़ नहीं पाते थे. उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेले. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया. और साल 2000 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम “कुरुक्षेत्र” है. इसके बाद उन्होंने चार और फिल्मों में काम किया. साथ हीं कई टीवी शोज में भी काम किया. फिलहाल धारावाहिक “शनि” में दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.
2 – रॉबिन सिंह (भारत)
ऑल राउंडर रॉबिन सिंह ने 1 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए. और 136 वनडे मैच खेले, जिसमें 2336 रन बनाया. फिलहाल वो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच के तौर पर कार्यरत हैं.
3 – अतुल वासन (भारत)
अतुल वासन ने 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किया. और 9 वनडे मैच में उन्होंने 11 विकेट गिराए. फिलहाल कॉमेंटेटर के तौर पर कार्यरत हैं.
4 – विवेक राजदान (भारत)
विवेक राजदान ने 3 वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए. और एक विकेट लिया. वहीं टेस्ट मैच की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेला और 6 रन बनाए और 5 विकेट लिए. फिलहाल विवेक राजदान दिल्ली में क्रिकेट कोच के तौर पर काम कर रहे हैं.
5 – वेंकटपति राजू (भारत)
वेंकटपति राजू ने 53 वनडे मैच खेले, जिसमें 63 रन बनाए. और 28 टेस्ट मैच खेला, टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 93 रन बनाया. फिलहाल वाइस प्रेसिडेंट हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यरत हैं.
6 – एम. वेंकटरमन (भारत)
एम. वेंकटरमण ने सिर्फ एक टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेला. टेस्ट मैच में उन्होंने 1 रन बनाए और वनडे में भी सिर्फ 2 रन हीं बना पाए. फिलहाल वो bcci एकेडमि, चेन्नई में कोच के तौर पर कार्यरत हैं.
7 – सनथ जयसुर्या (श्रीलंका)
विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने 13430 रन बनाए वही 110 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 6973 रन बनाएं सचिन के साथ ही उन्होंने 1989 में वनडे करियर शुरू किया था. फिलहाल वो सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के तौर पर कार्यरत हैं.
8 – नासिर हुसैन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कुल 96 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5764 रन बनाए. जबकि 88 वनडे मैच खेले. वनडे में उन्होंने 2332 रन बनाए. फिलहाल वो कमेंटेटर के तौर पर कार्यरत हैं.
9 – सईद अनवर (पाकिस्तान)
ओपनिंग बल्लेबाज सईद अनवर ने 247 वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने 8824 रन बनाए. और 55 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 4052 रन बनाए. फिलहाल अनवर मिशनरी ग्रुप से जुड़े हुए हैं.
10 – वकार यूनिस (पाकिस्तान)
तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 262 वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने 416 रन बनाए. वहीं 87 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने 373 रन बनाया. फिलहाल कोच के तौर पर कार्यरत हैं.
ये है खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा – ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. सचिन क्रिकेट के भगवान कहलाए. वहीं ये 10 खिलाड़ी भी अपने-अपने फिल्ड में काफी सफल हैं और अच्छी – खासी कमाई कर रहे हैं.
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…