द नन – हॉरर फिल्म देखकर लोग डरते हैं, बावजूद इसके फिल्म देखते ज़रूर है.
तभी तो हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द नन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इस हॉलीवुड फिल्म ने पुरानी कई हॉरर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
हॉलीवुड फिल्म ‘द नन’ कंज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है. हॉरर फिल्म लवर्स को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने वीकेंड में ही अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बना लिया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को बनाने में 158.4 करोड़ रुपए लगे थे, जबकि पहले वीकेंड में इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 943.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 385.2 करोड़ था. भारत में भी द नन फिल्म धूम मचा रही है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस तीन नई हिंदी फिल्मों की रिलीज के बावजूद दर्शकों ने द नन को ज़्यादा पसंद किया. यहां फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ रिलीज हुई बॉलीवुड की तीन फिल्में पलटन, लैला मजनू और गली गुलियां को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया.
द नन भारत में ‘कंज्यूरिंग सीरीज’ की सबसे बड़ी और बेस्ट ओपनर साबित हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, “इंडिया में द नन ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 28.50 करोड़ की नेट कमाई की है. हालांकि रविवार को मूवी का कलेक्शन उतना नहीं रहा, जितना की उम्मीद थी. गुरुवार को रखे गए प्रिव्यू शोज से फिल्म ने 30 लाख कमाए थे. द नन ने शुक्रवार को- 8 करोड़, शनिवार- 10.20 करोड़, रविवार-10 करोड़ की कमाई की. इसे भारत में 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.” एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म की कमाई 3 करोड़ रुपये रही. इस तरह द नन ने चार दिन के अंदर भारत में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
डरावनी फिल्म होने का बाद भी लोग इसे देखना पसंद कर रह हैं. फिल्म में शैतान और चर्च के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में शैतान से लड़ने का काम पादरी नहीं, बल्कि एक नन करती है. फिल्म के कई सीन बेहद डरावने हैं.
यदि आपको भी हॉरर फिल्में पसंद है तो एक बार ये फिल्म ज़रूर देख लें, लेकिन यदि आपका दिल कमजोर है तो ये फिल्म देखने की गलती न करें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…