Categories: फैशन

जिनको सस्ती चीजों का नहीं है शौक, उनके लिए ख़ास खबर!

फैशन  ऐसा की  जो हर हफ्ते बदलता रहता है. खुद को सुंदर जीवनशैली में डालने का एक अनोखा ढंग है.

पहले फैशन केवल कालेज गोइंग छात्र तक सिमित रहता था. जो की हैपनिंग ट्रेंड के हीसाब से कपडे और हेयरस्टाइल ही उनके लिए फैशन होता है.

धीरे धीरे बदलते युग में सोच वैश्विक हो रही है. इस कारण  फैशन यूवा से लेकर अब बच्चे एवं बुजुर्गो तक फैल गई है.

मिडल आयु, बुजुर्गो के साथ बच्चे भी फैशन का अच्छा ज्ञान अब रखते है.

यही टेस्ट जानते हुए निर्माता और विक्रेता अपने ग्राहकों के लिए उनके स्टेट्स को सूट करने वाले उत्पाद बाजार में लाते है.

ऐसे ही एक विक्रेता ने अमेरिका में १.४३ करोड़ की हैंड बैग एक फैशन में रहने वाले ग्राहक ने खरीद ली है.

हैंड बैग की खासियत

आप अब सोचते होंगे कि इस में इतना क्या ख़ास होगा.

किसी भी बैग में, कितनी भी बढीया कारीगरी क्यों न हो, वो इतनी मंहगी नहीं हो सकती?

जी हा! आप का यह सोचना बिलकुल लाजमी है. इसमें कोई दो राय नहीं के कोई भी बैग ज्यादा से ज्यादा लाखों में हो सकती है करोडो, की कैसे.

मगर जैसे की मैंने कहा कि, कुछ लोग फैशन में रहना चाहते है और जिनको अपनी कीमत अपने पहने कपड़ो और एक्सेसरीज़ से दिखाना होता है. ऐसे लोगों के लिए यह उत्पाद अमेरिका की बाजार में उतारा गया था.

इस बैग की यह ख़ास बात है की यह मगरमच्छ के चमड़े से बनी है.

मगरमच्छ के चमड़े से बनी इस बैग में १८k व्हाईट सोना और हीरे से कारीगिरी की गई है.

बेहद ही आकर्षित इस बैग को बनाया गया है जिस कारन देश  के ग्राहक इसे खरीदना चाह रहे थे.

किसने खरीदी यह बैग?

यह बैग हांग कांग में हुई नीलामी में रखी गई थी.

इस नीलामी में कूल ३०० देश विदेश के बैग शामिल किये गए थे.

यह नीलामी कुछ दिनों से सुरू थी.

अंत तक सम्मिलित एक एशिया के व्यक्ति ने यह आकर्षित बैग नीलामी में खरीद ली है.

“बिरकिन” नाम का यह बैग दुनिया में सबसे मंहगा है.

एक ब्रीटिश सुप्रसिद्ध कलाकार और गाइका Jane Birkin के नाम से यह बैग का नाम दिया गया है. क्रिस्टी की एक नीलामी में यह हैंडबैग 2,22,912 डॉलर करीब 142,66,368 रुपये में बिका. बताया जाता है कि 15% का फायदा इस बिरकिन बैक से मिला है.

अब एशिया के लोग भी मंहगी फैशन में ढलने लगे है.

वह दिन चले गए जब लोग अपना रूतबा बढाने के लिए केवल घर बंगले और गाड़ीया ही खरीदते थे.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago