२. बेगम हज़रत महल
यह वो क्रांतिकारी महिला थी जिन्होंने अपने फौज में सबसे अधिक महिलाओं को शामिल किया.
उस दौर में किसी आम महिला का इस तरह मैंदान में आना बेशर्मी से भरी बात थी.
तब बेगम हज़रत महल ने महिलाओं के मन में देश भक्ति की ऐसी भावना जगाई कि कई महिलांए उनका साथ देने पर विवश हो गई.
ब्रिटिश सेना के साथ कई दिनों तक लड़ते लड़ते जब बेगम हार गई तो अवध के देहात में जाकर एक साधारण महिला की तरह अपना जीवन बिताया.
हार के बावजूद देहात में बेगम ने उम्मीद जगाई रखी और युवाओं के मन में देश प्रेम की चिंगारी लगाईं.
हौसले पस्त होने के बाद भी उम्मीद जगाये रखना और कार्य करते रहना, यही बात बेगम महल को हटके बनाती है.
अंदाजन १८२० – ७ अप्रैल १८७९ (५९ आयु वर्ग)