विशेष

10 कारण आखिर क्यों भारत को आँखें दिखाता है चीन? पढ़कर आपका खून खोल जायेगा!

भारत और चीन वैसे कहने को तो भारत-चीनी भाई-भाई कहे जाते हैं लेकिन असल में यह दोनों देश एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं.

चीन ने भारत के मुकाबले आर्थिक, राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कहीं ज्यादा तरक्की कर ली है.

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दस कारण जिनके कारण चीन भारत को आंखे दिखाता है और भारत खुद को दबा-दबा महसूस करता है-

1. चीन की रफ्तार उसकी बूलेट ट्रेन की तरह ही है. जहां भारत में पहली ट्रेन 1853 दौड़ी थी, वहीं चीन में इसके मुकाबले 23 साल बाद यानि की 1876 में पहली रेल चली थी, लेकिन चीन ने नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए भारत को पछाड़ते हुए इस मामले में बाजी मार ली है.

2. इतना ही नहीं विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भी चीन से भारत काफी पीछे है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार जहां 139.29 बिलियन है वहीं चीन का 4009 बिलियन.

3. विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद चीन की साक्षरता दर 94 प्रतिशत है जबकि इसके मुकाबले भारत की साक्षरता दर केवल 63 प्रतिशत ही है.

4. चीन भारत से अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत आगे है. चीन में प्रतिव्यक्ति आय 4 लाख 96 हजार रुपये सालाना है जबकि भारत में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 4 हजार सालाना है.

5. चीन का रक्षा बजट जहां 166 बिलियन है, तो वहीं भारत का रक्षा बजट 45 बिलियन है. चीन की सेना तकनीक के मामले में अमेरिका को टक्कर देती है. भारत की सेना अभी पाकिस्तान का ही मुकाबला करने की सोचती है.

6. निर्यात और व्यापारिक घाटा में भारत चीन के बीच कोई मुकाबला नहीं है। भारत से चीन को 11.95 बिलियन डॉलर का निर्यात होता है जबकि चीन से भारत को 60.39 बिलियन डॉलर का निर्यात होता है.

7. चीन भारत से तकनीकी और हथियार के मामले में कहीं आगे है. भारत के बाजारों में टीवी—मोबाइल पर चीनी कंपनियों का ही दबदबा है.

8. चीन सैन्य शक्ति और रक्षा बजट में भी भारत से अव्वल है. चीन में सैनिकों की संख्या भी भारत के मुकाबले ज्यादा ही है.

9. चीन के लोग असल में भारत के मुकाबले ज्यादा देश भक्त हैं. अगर चीन में यह निर्णय हो जाये कि भारत का कोई सामान नहीं खरीदना है तो वह लोग ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारत के लोग जानबूझकर चीनी सामान खरीदते हैं.

10. चीन की सरकारें, या वहां की राजसत्ता देश की भलाई पहले सोचती हैं और यहाँ के राजनेता अपनी भलाई के बारे में सोचते हैं.

यही वो दस कारण है जिसके कारण चीन भारत को आंखे दिखाता है.

सच यह है कि भारत चीन से डरता है और वह एक कमजोर देश है. इस कड़वे सच को हर भारतीय स्वीकार करे.

चीन भारत से हर साल अरबों का व्यापार कर रहा है और अगर भारतीय लोग चाहें तो एक ही साल में चीन की अर्थव्यवस्था को हिला सकते हैं लेकिन क्या आप ऐसा करोगे?

नहीं करोगे, क्योकि आप देश के दुश्मन से अधिक प्यार करते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago