भारत और चीन वैसे कहने को तो भारत-चीनी भाई-भाई कहे जाते हैं लेकिन असल में यह दोनों देश एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं.
चीन ने भारत के मुकाबले आर्थिक, राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कहीं ज्यादा तरक्की कर ली है.
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दस कारण जिनके कारण चीन भारत को आंखे दिखाता है और भारत खुद को दबा-दबा महसूस करता है-
1. चीन की रफ्तार उसकी बूलेट ट्रेन की तरह ही है. जहां भारत में पहली ट्रेन 1853 दौड़ी थी, वहीं चीन में इसके मुकाबले 23 साल बाद यानि की 1876 में पहली रेल चली थी, लेकिन चीन ने नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए भारत को पछाड़ते हुए इस मामले में बाजी मार ली है.