6. लगान-
आशुतोष गोवारिकर ने सबसे पहले लगान फ़िल्म आमिर को ऑफिर की थी. उन्होने इस फ़िल्म में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई फिर ये फ़िल्म शाहरुख को ऑफर की गई उन्होने भी इस फ़िल्म को ठुकरा दिया. इसके बाद फिर से ये फ़िल्म आमिर को ऑफर की गई और उन्होने इस फ़िल्म के लिए हामी भर दी ये फ़िल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई. भले ही एसआरके कहे या ना कहे लेकिन शायद उन्हे ये फ़िल्म ना करने का मलाल तो जरुर होगा ही.