एक जमाने में मिस इंडिया रह चुकी नेहा धुपिया ने बयान दिया था कि बॉलीवुड में या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख;
उनका ये बयान को 100 फीसदी सही तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स की फ़िल्में भी काफी अच्छा बिजनेस कर चुकी है. लेकिन ये बयान साबित करने के लिए काफी है कि बादशाह खान का दबदबा बॉलीवुड पर कई सालों से कायम है.
भई शाहरुख को फ़िल्में भी ऐसे वैसे बैनर की ऑफर नहीं होती है अब देखिए ना किस तरह उनकी ठुकराई हुई फ़िल्में भी दूसरे स्टार के लिए लकी रही है.
आईए देखते है कि इंकार से शाहरुख का कैसा हुआ नुकासान और किसी का नफा.
1. जोधा अकबर-
एक मुगल बादशाह के रोल के लिए ऋतिक से पहले शाहरुख़ खान को कास्ट किया जाने वाला था. सोर्सेस की माने तो शाहरुख अपने फैमली को वक्त देना चाहते थे. इसलिए फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई से बाहर की गई थी ऐसे में उन्होने इस फ़िल्म के लिए ना कहना ही ठीक समझा.
2. कहो ना प्यार है-
कहा जाता है कि इस फ़िल्म के लिए राकेश रोशन शाहरुख को साईन करना चाहते थे.ये फ़िल्म दो हीरोज को लेकर बनाई जाने वाली थी. इनमें एक हीरो के रोल के लिए एसआरके पहली पसंद थे. बाद में दो किरदारों की जगह डबल रोल ने ले ली और ऋतिक अपनी डेब्यू फ़िल्म के साथ ही स्टार बन गए.
3. एक था टाईगर-
सबसे पहले टाईगर का रोल किंग खान प्ले करने वाले थे. एक था टाईगर की शूटिंग के वक्त किंग खान जब तक है जान की शूटिंग में बिजी थे. डेट्स इश्यू की वजह से उनको ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी. हालांकी जब तक है जान भी एक था टाईगर की तरह सुपरहिट रही.
4. थ्री इडियट्स-
कमाई के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ़िल्म साबित हुई थ्री इडियट्स में एक जीनियस स्टूडेंट का रोल निभाते निभाते रह गए शाहरुख. डेट्स की प्रॉब्लम के चलते उनको ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी.
5. मुन्नाभाई एमबीबीएस-
संजू बाबा के डूबते हुए करियर के लिए संजीवनी की तरह साबित हुई मुन्नाभाई एमबीबीएस. सबसे पहले शाहरुख़ ख़ान को मुन्नाभाई और जिम्मी शेरगिल वाले रोल के लिए संजय को चुना गया था. शाहरुख के इंकार के बाद मुन्नाभाई का रोल संजय की झोली में आ गिरा. खलनायक और वास्तव जैसी फ़िल्म में ग्रे शेड किरदार प्ले कर चुके संजय पर मुन्नाभाई में गुंडे से एमबीबीएस बनने की चाहत रखने वाले इंसान का किरदार बेहद दिलचस्प रहा.
6. लगान-
आशुतोष गोवारिकर ने सबसे पहले लगान फ़िल्म आमिर को ऑफिर की थी. उन्होने इस फ़िल्म में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई फिर ये फ़िल्म शाहरुख को ऑफर की गई उन्होने भी इस फ़िल्म को ठुकरा दिया. इसके बाद फिर से ये फ़िल्म आमिर को ऑफर की गई और उन्होने इस फ़िल्म के लिए हामी भर दी ये फ़िल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई. भले ही एसआरके कहे या ना कहे लेकिन शायद उन्हे ये फ़िल्म ना करने का मलाल तो जरुर होगा ही.
7. रंग दे बसंती-
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के ईर्द गिर्द घुमती मार्डन पैट्रियोटिक स्टाईल में बनीं इस फ़िल्म को लेकर शाहरुख ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
8. रोबोट-
साउथ के साथ नार्थ में भी पसंद की गई रजनीकांत की फ़िल्म रोबोट ने लगभग 400 करोड़ की कमाई की थी. इस फ़िल्म को पहले शाहरुख को ऑफर किया गया था.
9. हे बेबी-
इस कॉमेडी फ़िल्म पहले शाहरुख को ऑफर की गई थी. उनके इंकार के बाद अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म में नॉटी रोल किया.
कभी आमिर तो कभी सलमान तो कभी संजय दत्त के लिए शाहरुख की ना वरदान साबित हुई है. इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी मुनाफा कमाकर दिया है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…