Categories: विशेष

आईएएस की लड़की हूँ, चालान काटा तो देख लुंगी तुझे

भारत को बर्बाद करने में जितना हाथ नेताओं का हैं, उतना ही बड़ा योगदान भारत देश में काम करने वाली बुयरोक्रेसी  का भी रहा हैं.

जहाँ नेता अपने पॉवर का गलत इस्तेमाल करने से कभी बाज़ नहीं आते हैं, वहीँ भारत के प्रशासनिक ढाचें को चलाने के लिए नियुक्त की गयी यहाँ की नौकरशाही भी अपने अधिकारों का हमेशा से गलत इस्तेमाल करती आई हैं.

इस बद-मिजाज़ी का एक और उदाहरण हमें भिवानी में देखने को मिला, जहाँ एक आईएएस ऑफिसर की लड़की ने सरेआम सड़क के नियम तोड़े और उसके बात अपने बाप की धौंस दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस और आर.एस.ओ. के  कर्मचारियों से बदतमिज़ी की और उन्हें चालान काटने से रोकने की कोशिश भी की.

ये पूरा मामला हरियाणा के भिवानी क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुआ.

असल में भिवानी के अनाज मंडी की चौकी के निकट भिवानी ट्रैफिक पुलिस और रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन ने एक साथ मिल कर वाहन जाँच का कैंप लगाया हुआ था, जिसके तहत पुलिस उस चौक से गुज़रती सभी गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी वहां से स्कूटी चलाते हुए एक युवती गुज़र रही थी जिसने हैलमेट नहीं लगाया था.

ट्रैफिक पुलिस के समूह में खड़ी एक महिला पुलिस ने जब इस लड़की को बिना हैलमेट के गाड़ी चलाते देखा तो अन्य पुलिस और आर.एस.ओ. के कर्मचारियों के साथ मिल कर उसे रोका और बिना हैलमेट लगायें गाड़ी चलाने के बारे में पूछताछ करने लगे. उस लड़की ने अपने द्वारा की गयी गलती स्वीकारने के बजाएं, उल्टा उन पुलिसवालों से ये कहने लगी कि अगर मेरा चालान काटने की कोशिश करी तो देख लुंगी तुम सब को, आईएएस की बेटी हूँ.

उस लड़की द्वारा की गयी इस बदतमिज़ी से वह मौजूद पुलिस कर्मचारी भी गुस्से में आ गए और कहा कि पहले तो हम तुम्हे सिर्फ समझा कर छोड़ देने वाले थे, लेकिन अब तो तुम्हारा चालान ज़रूर बनेगा. वह मौजूद ट्रैफिक पुलिस और रोड सेफ्टी संस्था के लोगों ने चालान बनाने की कारवाही पूरी की और उसके बाद ही उस लड़की को जाने दिया.

अपने बाप के पद की धौंस दिखाने वाली उस लड़की को इस घटना के बाद एक तगड़ा सबक तो ज़रूर मिला होगा कि चाहे आप कोई भी हो, भारत के संविधान, भारत के कानून से ऊपर नहीं हैं.

ये कतई नहीं होगा कि पहले तो आप गलती करे उसके बाद अपने पद का रौब दिखा कर कानून मानने से इनकार कर दें.

ऐसी सोच या ऐसी किसी भी तरह बात आप के ख्याल में आती हैं तो अपने दिमाग में अच्छे से बैठा लिजियें कि कानून की नज़र में सब समान हैं, फिर वह चाहें कोई सामान्य नागरिक हो या किसी बड़े अधिकारी या नेता के बच्चें!

सज़ा तो ज़रूर मिलेगी.

अगर आपने गलती की हैं तो उसकी सज़ा भुगतने के लिए भी आप को तैयार रहना होगा.

Sagar Shri Gupta

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago