भारतीय परंपरा में पान का बहुत महत्व होता हैं.
फिर बात चाहे खाने के बाद खाये जाने वाले पान की हो या हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार पूजा में उपयोग करने वाले पान की हो, हम सब अपनी रोज़ की ज़िन्दगी में इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पान को खाद्य सामग्री की तरह इस्तेमाल और हिन्दू धर्म में पान को लेकर बनी धार्मिक मान्यताओं के अलावा भी पान अपने कई और गुण के लिये जाना जाता हैं.
स्वास्थ की दृष्टि पान एक औषधी के रूप में भी काम आता हैं. दरअसल पान पाईपरेसी कूल से सम्बंधित हैं. जिसका अंग्रेज़ी नाम बीटल और वनस्पतिक नाम ‘पाईपर बीटल’ हैं. इसे ताम्बुल पत्र भी कहा जाता हैं. ऐसी मान्यता हैं कि भगवान् गणेश की पूजा में पान का उपयोग किया जाये तो शुभ माना जाता हैं. हिन्दू संस्कारों में पान में पाए जाने औषधी गुणों की वजह से इसे धार्मिक रूप में भी महत्वपूर्ण माना गया हैं.
पान में मौजूद वाष्पशील तेलों की वजह से पान ज्यादा गुणकारी होता हैं. भारत के हिन्दू धर्म में विज्ञान और स्वास्थ्य से संम्बधित पुस्तकों में से अत्यंत ज्ञान वर्धक मानी जाने वाली पुस्तकों चरक संहिंता में पान के गुणों के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी हैं. पान में पाए जाने वाले अमीनो अल्म, कार्बोहाइड्रेट और कुछ विटामिन के अलावा विटामिन ‘ए’ प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. भारतीय परंपरा में मेहमानों को पान सुपारी देना शिष्टता का परिचायक माना जाता हैं.
लेकिन इन सब के बाद भी स्वास्थ की दृष्टि पान के कई गुण हैं जिसे आप भी जानियें.
1. इसका सेवन खांसी से राहत दिलाता हैं साथ ही कफ़ और श्वास सम्बन्धी बीमारी भी दूर करता हैं.
2. इससे मुखशुद्धि के 10 ग्राम कपूर डाल कर खाने से पायरिया जैसे बीमारी से राहत मिलती हैं.
3. यदि शरीर के किसी स्थान पर चोट लगी हो तो उस जगह पर पान का पत्ता गरम कर के बाँधने से चोट में सुधार होता हैं
4. मुह में छाले से छुटकारा पाने के लिए इस पत्ते को घी के साथ लगाये तो छालों से राहत मिलती हैं.
5. इस पत्ते को तेल के साथ गरम कर के छाती में मलने से सांस की तकलीफ दूर होती हैं और जुकाम में राहत मिलती हैं.
6. सर-दर्द से राहत के लिए पान का लेप सर पर लगाने से यह दर्द चुटकियों में दूर होता हैं.
7. पान को काली मिर्च के साथ खाने से भूख बढ़ती हैं, साथ ही प्रसूता स्त्री द्वारा इसके उपयोग से उनके दूध में वृद्धि होती हैं.
8. सोने के पहले पान में नमक और अजवाइन मिला कर खाने से नींद अच्छी आती हैं.
इतने सारे फायदे पढ़कर अब पान खाने की तलब हो गयी हैं तो जाईयें और पान चबाएं क्योकि यह लाभकारी हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…