विशेष

दुनिया के सबसे खतरनाक ये 8 आतंकवादी संगठन जिनसे डरती है पूरी दुनिया !

दुनिया में ऐसे खतरनाक आतंकवादी संगठन जिनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

नेशनल कन्सोर्टियम द्वारा यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के सहयोग से तैयार की एक रिपोर्ट के अनुसार आईएस, तालिबान और बोको हरम के बाद माओवादी ही दुनिया के चैथा सबसे आतंकवादी संगठन है.

आइए आपको बताते हैं मानवता के दुश्मन – आतंकवादी संगठन –

आतंकवादी संगठन –

1 – आईएर्सआइएस

अबू बकर अल बगदादी द्वारा स्थापित आईएर्सआइएस की गतिविधियों का केंद्र सीरिया और इराक है. दुनिया का सबसे धनी आतंकी संगठन वर्तमान में काफी सक्रिय है. इसका तेल के कुओं पर कब्जा है. यह संगठन अपने विरोधियों की गर्दन काटकर उसका वीडियों सोशल नेटवर्किग साइट पद डालने को लेकर भी चर्चा में रहा है.

2 – बोको हराम

बोको हराम नाइजीरिया का प्रमुख इस्लामी आतंकी संगठन है. इस संगठन के अनुसार- पश्चिमी शिक्षा हराम है. यह संगठन स्कूली छात्राओं के अपहरण के लिए कुख्यात है. बर्बरताओं और हत्याओं के मामले में यह आईएसआईएस से भी आगे है.

3 – तालिबान

तालिबान का गठन अफगानिस्तान में मुल्ला मोहम्मद उमर ने किया था. पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूली में 132 बच्चों के कत्ल में इस आतंकी संगठन का ही हाथ था. पाकिस्तान में मलाला यूसुफजयी को गोली से मारने के लिए इसी के आतंकियों को जिम्मेदार माना जाता है.

4 – माओवादी

भारत में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने माओवादी दुनिया के चौथे सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक हैं. इनका मकसद भारत में अपने हथियार बंद समथकों से मिलकर भारत के पूर्वी भाग में एक रेड कोरिडोर बनाकर उसको देश से अलग करना है.

5 – अल कायदा

आतंकी ओसामा बिन लादेन द्वारा बनाया गया अल कायदा दुनिया का पहला ऐसा आतंकी संगठन जिसमें उच्च शिक्षा प्राप्त पेशेवर लोग भी शामिल है. अल कायदा का गठन अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के ट्विन टॉवर को गिराने के लिए किया गया था.

6 – अल-नुसरा फ्रंट

इजराइल के कट्टर दुश्मनों में गिने जाने वाले अल-नुसरा फ्रंट को सीरिया में अल कायदा के नाम से जाना जाता है. सीरिया में सक्रिय यह संगठन काफी खतरनाक है. अमेरिका और रूस इसके ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहे है.

7 – अल कायदा यमन

अल कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला यमन में काफी सक्रिय है. यह वहां पूरी शिक्षा पद्धति, रहन-सहन को बदलने की कोशिश कर रहा है. पूरा आतंकी संगठन इस बात का ध्यान देता है कि आने वाली पीढ़ी केवल इस्लामी रिवाजों को माने.

8 – अबू सय्याफ

अबू सय्याफ दक्षिण-पूर्व एशिया में फिलीपीन्स देश का एक आतंकी संगठन है. इस संगठन का काम लोगों को लूटना है. फिलीपीन्स के सल्लू टापू और तटवर्ती पानी में अपहरण और फिरौती करके इसके सदस्य अपना खर्चा चलाते हैं.

ये है आतंकवादी संगठन – खतरनाक और निर्दयी आतंकवादी संगठनों ने अपनी क्रूरता से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इन पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों को मैदान में उतरना पडा है. जबकि भारत तो काफी समय से इन आतंकियों से लोहा ले रहा है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago