5. अक्टूबर, 1995 में मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में डिरेल कर दिया गया था और इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को ‘सन्स ऑफ गेस्टापो’ बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे.