विशेष

PHOTOS: देखिये कब-कब आतंकवाद से लाल हुआ है अमेरिका ! आतंक की दर्दनाक तस्वीरें

आतंकवाद किसी का भी सगा नहीं है.

इस बात को भारत सालों से बोल भी रहा है और अमेरिका तो आतंकवाद को ना जाने कब से झेल भी रहा है.

आज हम आपको बताते है कब कब हुए अमेरिका में आतंकी हमले –

तो आइए देखते हैं कि कब-कब हुए अमेरिका में आतंकी हमले –

1. 12 जून, 2016 को अमेरिका के फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक गे नाइट क्लब में एक अमेरिकी मुस्लिम द्वारा की गई भारी गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए.

2. 2013 में अमेरिकी अधिकारियों ने बोस्टन मैराथन बम धमाके में तीन लोग मारे गए और 260 से ज्यादा घायल हो गए थे. हमले में शामिल तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था.

3. 11 सितंबर, 2001 में अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा और भयानक आतंकवादी हमला हुआ था. अलकायदा आतंकी संगठनों के सदस्यों ने दो यात्री विमानों का अपहरण कर उन्हें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों से टकरा दिया था, जिससे हमले में करीब 3 हजार लोगों की जानें गई थीं.

4. 27 जुलाई 1996 में अटलांटा के सेंटेलियल ओलंपिक पार्क पर बमों से हमला किया गया था. ओलिम्पिक के दौरान हुए इस हमले में दो लोग मारे गए थे और 112 लोग घायल हुए थे.

5. अक्टूबर, 1995 में मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में डिरेल कर दिया गया था और इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को ‘सन्स ऑफ गेस्टापो’ बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे.

6. 19 अप्रैल, 1995 को ओक्लाहोमा सिटी बमबारी में 186 लोगों की मौत हुई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

7. 26 फरवरी, 1993 को एक ट्रक बम को कार पार्क में उड़ा दिया गया था. यह स्थान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक टॉवर के पास था. इसमें 6 लोगों की मौत हुई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

8. 16 मई, 1981 को न्यूयॉर्क के JFK हवाई अड्‍डे पर पैन अमेरिका के‍ टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में एक विस्फोट हुआ था, जिससे एक आदमी की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी ‍प्यूरिटो रिको के एक संगठन ने ली थी.

9. 29 दिसंबर, 1975 को न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्‍डे पर एक लॉकर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे.

10. 24 जनवरी, 1975 में न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी. इस विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को दोषी ठहराया गया था, जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे.

अमेरिका चाहे पूरे विश्व में कितना ही ताकतवर क्यों न हो, पर अमेरिका में आतंकी हमले हुए है और उसे भी आतंकवाद से मुंह की खानी पड़ी ही है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago