क्रिकेट की तरह टेनिस भी पूरी दुनिया में काफी फेमस है।
टेनिस के बारे में जो चीज़ सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती है वो है फीमेल टेनिस प्लेसर्य की खूबसूरती। जी हां, दुनियाभर में कई ऐसी फीमेल टेनिस प्लेयर्स हैं जिनकी खूबसूरती और बॉडी उनके खेल से ज्यादा चर्चा में रहती है। इन महिला खिलाडियों की खूबसूरती टेनिस लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करती है।
टैलेंट और सुंदरता दोनों के मामले में इन महिला खिलाडियों का कोई जवाब नहीं है।
आइए जानते हैं सुंदर और लचीले बदन वाली टेनिस प्लेयर्स के बारे में :-
लचीले बदन वाली टेनिस प्लेयर्स –
1 – मारिया शारापोवा
टेनिस में रुचि और खूबसूरती के दीवाने लोग मारिया शारापोवा को बखूबी जानते होंगें। शारापोवा कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले नंबर पर आ चुकी हैं। अपनी खूबसूरती और आकर्षक बॉडी की वजह से शारापोवा कई फैशन ब्रांड्स की अंबैस्डर भी रह चुकी हैं। शारापोवा की बॉडी पूरी दुनिया में टेनिस महिला खिलाडियों के मुकाबले सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल मानी जाती हैं। कोर्ट में उनके शॉट्स लोगों को दीवाना बना देते हैं।
2 – अन्ना कूर्निकोवा
अन्ना कूर्निकोवा अब भले ही टेनिस फील्ड में नही खेलती लेकिन एक समय था जब उनके खेलने का अंदाज़ और उनकी खूबसूरती दोनों ही चर्चा में रहती थीं। किसी भी टेनिस प्लेयर की सुंदरता की तुलना कूर्निकोवा से की जाती थी। आपको मानना ही पड़ेगा कि कूर्निकोवा से ज्यादा खूबसूरत और स्पोर्ट्स के मामले में लचीला और कोई नहीं है।
3 – अना इवानोविक
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती हैं सर्बियन प्लेयर अना इवानोविक। WTA की रैंकिंग पर अना पांचवें नंबर पर आती हैं। अना की खूबसूरती देख कर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि वो कोई मॉडल नहीं बल्कि टेनिस प्लेयर हैं। टेनिस कोर्ट में अना की फ्लेक्सिबल बॉडी के भी खूब चर्चे रहते हैं।
4 – एशले हार्क्लेरोड
एशले हार्क्लेरोड अमेरिकी टेनिस प्लेयर हैं। टेनिस फील्ड में एशले के शॉट्स के अलावा उनकी ड्रेस भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। एशले 2012 में AskMen.com की लिस्ट में टॉप 99 वुमेंस में से 77 नंबर पर रह चुकी हैं। इनकी खूबसूरत बॉडी को देखकर ही आप इनकी फ्लेक्सिबिलिटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
5 – डोमिनिका सिबुलकोवा
डोमिनिका सिबुलकोवा दुनियाभर की हॉट टेनिस खिलाडियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। इनके नाम 4 WTA खिताब भी दर्ज हैं।
6 – सानिया मिर्जा
भारत में टॉप पर रहने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी खूबसूरती और टैलेंट के मामले में किसी से कम नहीं हैं। विश्व स्तर पर सानिया डबल्स में पहले नंबर पर पहुंच चुकी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इतना कुछ हासिल करने में उनकी फ्लेक्सिबल बॉडी का भी काफी योगदान रहा है। सानिया दक्षिण एशियाई खिलाडियों के लिए रोल मॉडल से कम नहीं हैं।
7 – तातियाना गोलोविन
प्रोफेशनल फ्रेंच टेनिस प्लेयर तातियाना की उम्र सिर्फ 24 साल है और इतनी कम उम्र में तातियाना अपनी खूबसूरती और विस्फोटक फोरहैंड के लिए फेमस हैं। हालांकि अब तातियाना टेनिस नहीं खेलती हैं।
8 – मारिया किरिलेंको
रूसी टेनिस प्लेयर मारिया किरिलेंको को सबसे स्टाइलिश प्लेयर के रूप में जाना जाता है। ये महिला खिलाड़ी टेनिस कोर्ट में अपने अंदाज़ और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती है।
9 – ऐलेना डेमिनटीवा
ऐलेना की खूबसूरती और फ्लेक्सिबिलिटी का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं। ऐलेना हाल ही में रिटायर हुईं हैं। ऐलेना को टेनिस कोर्ट में खेलते हुए देखना हर मर्द का सपना होता है। महज़ 13 साल की उम्र से ऐलेना टेनिस फील्ड की चैंपियन बनी हुईं हैं।
10 – सेरेना विलियम्स
महिला खिलाडियों के इतिहास में सेरेना की बॉडी सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल और खूबसूरत है। फैशन के साथ-साथ टीवी पर भी सेरेना का जलवा देख सकते हैं।
ये है लचीले बदन वाली टेनिस प्लेयर्स – तो ये थी पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत और लचीले बदन वाली टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट। अपनी खूबसूरती के अलावा ये प्लेयर्स टेनिस कोर्ट में अपनी शॉर्ट स्कर्ट्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…