हिन्दू धर्म में मंदिरों का निर्माण सिर्फ इसलिए नहीं होता था कि लोग ईश्वर पर अपनी आस्था रखते हैं, बल्कि मंदिरों को इसलिए भी बनवाया जाता था कि उस पुरे इलाके में वह एक ऐसा केंद्र बन सके जो खगोल विज्ञान और वास्तु की दृष्टि से बिलकुल सही हो.
इन बातों के अलावा पुराने वक़्त में जब हिन्दुस्थान में राजा की प्रथा प्रचलित थी उस समय मंदिर का निर्माण इसलिए भी किया जाता था ताकि उस स्थान पर राजा अपना खजाना सुरक्षित रख सके.
लेकिन भारत में कई मंदिर ऐसे हैं जो न तो खगोल और वास्तु विज्ञान के अनुसार बनाये गए हैं बल्कि वे सारे मंदिर श्राप के चलते कुछ समय में उजाड़ भी हो गए थे.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे जो अजीब रहस्य के चलते मशहूर है –
1. मेरु रिलिजन स्पॉट-
कैलाश मानसरोवर में स्थित इस मंदिर में भगवान् शिव विराजमान हैं, इसे धरती का केंद्र माना जाता हैं. कहा जाता हैं कि पहले इस क्षेत्र को देवलोक कहा जाता था और आज भी भगवान् शिव का वाश इसी इलाके में हैं. लेकिन इस जगह का रहस्य यह हैं कि जो भगवान् शिव सभी लोगों के लिए महादेव हैं उनके रहने के स्थान पर सामान्य लोगो का रह पाना मुशिकल हैं. इस बात की वजह आज तक कोई नहीं समझ पाया हैं.
2. चूहे वाला मंदिर-
राजस्थान के बीकानेर में बने करणी माता मंदिर को ही चूहे वाला मंदिर कहा जाता हैं. इस मंदिर की सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं से ज्यादा चूहे आते हैं. कभी कभी इन चूहों की संख्या इतनी ज्यादा होती हैं कि यहाँ आये लोगो की अपने पैर घसीट कर चलने पड़ते हैं ताकि उन चूहों को चोट न पहुचें.
3. सोमनाथ मंदिर-
12ज्योतिर्लिंग में से एक सोमनाथ मंदिर हिन्दूधर्म के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक हैं. गुजरात के द्वारका में स्थित यह मंदिर यदुवंशियों का प्रतीक माना जाता हैं. कहते हैं कि इस मंदिर को अभी तक 17बार नष्ट किया गया हैं लेकिन फिर कुछ दिनों में इसका निर्माण हो जाता हैं. मान्यता हैं कि श्रीकृष्ण अपनी मृत्यु के बाद यही से वैकुण्ठ गए थे.
4. शनि मंदिर-
महाराष्ट्र के नासिक के पास स्थित भगवान् शनिदेव का यह मंदिर लोगो को अपनी ओर हमेशा खिचता हैं. कहा जाता हैं कि इस मंदिर के आसपास बसे गाँव शिंगनापुर में आजतक कभी चोरी नहीं हुई और साथ ही इस गाँव में बने किसी भी घर में दरवाज़े नहीं लगे हैं और इस बात के पीछे रहस्य अभी रहस्य हैं.
5. खजुराहों मंदिर-
मध्यप्रदेश में स्थित यह मंदिर चंदेल वंश द्वारा 900ई . के आसपास बनवाया गया था. इस मंदिर में की गयी कलाकृति पुरे कामशास्त्र का वर्णन करती हैं. लेकिन इस मंदिर की दीवारों में उकेरी गयी यह कृति के पीछे की वजह क्या थी, यह आज तक एक रहस्य के रूप में हैं.
6. कालभैरव मंदिर-
यह मंदिर भी मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित हैं. इस मंदिर की खास बात यह हैं कि यहाँ भगवान् शिव कालभैरव के रूप में विद्यमान हैं और हर रोज़ उनकी आरती में जो भभूत चढ़ाई जाती हैं और वो भभूत भी उसी रोज़ जली चिता से लायी जाती हैं. इस बात के अलावा एक और दिलचस्प बात इस मंदिर की यह हैं कि यहाँ कालभैरव को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती हैं लेकिन इसके पीछे का रहस्य किसी को नहीं पता हैं.
7. कामाख्या मंदिर-
भारत के असम में स्थित यह मंदिर माता पार्वती के कामाख्या रूप का प्रतीक हैं. इस मंदिर को तांत्रिक विद्या के लिए उपयुक्त माना जाता हैं. कहा जाता हैं कि साल में एक बार मंदिर में बैठी माता भगवती को बाकि स्त्रियों की तरह मासिकधर्म आता हैं और मंदिर के गर्भ में स्थित महामुद्रा जिसे योनि तीर्थ भी कहा जाता हैं, उस स्थान से पानी के साथ तीन दिन तक रक्त भी निकलता हैं लेकिन इसका रहस्य समझ से बाहर हैं.
8. कन्याकुमारी मंदिर-
भारत के दक्षिण में स्थित यह मंदिर कुमारी देवी का मंदिर हैं. यहाँ माता पार्वती की कन्या रूप में पूजा की जाती हैं. कहा जाता हैं कि एक समय इस स्थान पर कुमारी देवी का विवाह होने वाला था लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया था जिसके चलते भोजन के लिए लाये गए सारे दाल-चावल कंकड़ में बदल गए थे जो आजतक रेट के रूप में यहाँ मिलते हैं. इसके साथ यही एक ऐसा मंदिर जहाँ पुरुषों को कमर के ऊपर का वस्त्र पहने की मनाही हैं.
भारत में यूँ तो मान्यताएं बहुत अधिक चलती हैं लेकिन इन मंदिरों के विषय से जुड़े रहस्य का पता आज तक कोई भी पता नहीं लगा पाया हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…