8. कन्याकुमारी मंदिर-
भारत के दक्षिण में स्थित यह मंदिर कुमारी देवी का मंदिर हैं. यहाँ माता पार्वती की कन्या रूप में पूजा की जाती हैं. कहा जाता हैं कि एक समय इस स्थान पर कुमारी देवी का विवाह होने वाला था लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया था जिसके चलते भोजन के लिए लाये गए सारे दाल-चावल कंकड़ में बदल गए थे जो आजतक रेट के रूप में यहाँ मिलते हैं. इसके साथ यही एक ऐसा मंदिर जहाँ पुरुषों को कमर के ऊपर का वस्त्र पहने की मनाही हैं.
भारत में यूँ तो मान्यताएं बहुत अधिक चलती हैं लेकिन इन मंदिरों के विषय से जुड़े रहस्य का पता आज तक कोई भी पता नहीं लगा पाया हैं.