ENG | HINDI

अजीब रहस्य के चलते भारत के यह स्थल मशहूर हैं.

feature

7.  कामाख्या मंदिर-

भारत के असम में स्थित यह मंदिर माता पार्वती के कामाख्या रूप का प्रतीक हैं. इस मंदिर को तांत्रिक विद्या के लिए उपयुक्त माना जाता हैं. कहा जाता हैं कि साल में एक बार मंदिर में बैठी माता भगवती को बाकि स्त्रियों की तरह मासिकधर्म आता हैं और मंदिर के गर्भ में स्थित महामुद्रा जिसे योनि तीर्थ भी कहा जाता हैं, उस स्थान से पानी के साथ तीन दिन तक रक्त भी निकलता हैं लेकिन इसका रहस्य समझ से बाहर हैं.

kamakhyadevimenstruating

1 2 3 4 5 6 7 8

Article Tags:
· · · · ·
Article Categories:
विशेष