6. कालभैरव मंदिर-
यह मंदिर भी मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित हैं. इस मंदिर की खास बात यह हैं कि यहाँ भगवान् शिव कालभैरव के रूप में विद्यमान हैं और हर रोज़ उनकी आरती में जो भभूत चढ़ाई जाती हैं और वो भभूत भी उसी रोज़ जली चिता से लायी जाती हैं. इस बात के अलावा एक और दिलचस्प बात इस मंदिर की यह हैं कि यहाँ कालभैरव को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती हैं लेकिन इसके पीछे का रहस्य किसी को नहीं पता हैं.