5. खजुराहों मंदिर-
मध्यप्रदेश में स्थित यह मंदिर चंदेल वंश द्वारा 900ई . के आसपास बनवाया गया था. इस मंदिर में की गयी कलाकृति पुरे कामशास्त्र का वर्णन करती हैं. लेकिन इस मंदिर की दीवारों में उकेरी गयी यह कृति के पीछे की वजह क्या थी, यह आज तक एक रहस्य के रूप में हैं.