2. चूहे वाला मंदिर-
राजस्थान के बीकानेर में बने करणी माता मंदिर को ही चूहे वाला मंदिर कहा जाता हैं. इस मंदिर की सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं से ज्यादा चूहे आते हैं. कभी कभी इन चूहों की संख्या इतनी ज्यादा होती हैं कि यहाँ आये लोगो की अपने पैर घसीट कर चलने पड़ते हैं ताकि उन चूहों को चोट न पहुचें.