बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर – अगर आप बीयर पीते हैं तो आपसे एक सवाल है कि बीयर पीने के बाद आप खाली बोतलों का क्या करते हैं.
जाहिर है आपमें से अधिकांश लोग उसे बेकार समझकर फेंक देते होंगे.
लेकिन कोई ये नहीं सोचता होगा कि बेकार समझकर फेंके गए बीयर के खाली बोतलों से भी किसी खूबसूरत सी चीज़ का निर्माण किया जा सकता है.
आज हम आपको बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर के बारे में बताएंगे, जिसकी हर एक चीज बीयर की बोतलों से ही बनी हुई है.
बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर
वैसे दुनिया में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपनी खूबसूरती, अद्भुत कलाकारी और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं लेकिन थाइलैंड में एक ऐसा मंदिर है जो दुनिया के सभी मंदिरों से बेहद अलग और खास है.
10 लाख बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर
दरअसल थाइलैंड के शिशकेत प्रांत में बौद्ध भिक्षुओं ने करीब दस लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा करके इस खूबसूरत मंदिर को बनवाया है.
हर एक चीज बनी है बीयर की बोतलों से
इस मंदिर में बाथरुम से लेकर श्मशान तक हर एक चीज बीयर की बोतलों से तैयार की गई है. इस बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर को बनाने में हरे और भूरे रंग की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है.
मंदिर की कलाकारी है बेमिसाल
बेकार पड़ी बीयर की बोतलों का कोई इस तरह से इस्तेमाल कर सकता है ये कोई सोच भी नहीं सकता है. ये मंदिर अपनी कलाकारी की एक अनोखी मिसाल पेश करता है. इसकी कलाकारी को देखने के लिए हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है.
ये मंदिर देखने में वाकई कमाल का लगता है, इस मंदिर के दीवारों में बोतलों से बनी आकर्षक डिजाइन को जो कोई भी देखता है बस देखते ही रह जाता है.
ये है बीयर की खाली बोतलों से बना मंदिर – बीयर की खाली बोतलों को अक्सर बेकार समझकर उसे फेंकने वाले लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा कि इनका इस्तेमाल करके इतना खूबसूरत और भव्य मंदिर बनाया जा सकता है.
लेकिन बेकार समझे जानेवाली बीयर की बोतलों से जब यह मंदिर बनकर तैयार हुआ तब से इस मंदिर की कलाकारी को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं.