अंग्रेजों का सिर किया जाता था अर्पण
बिहार और देवरिया जाने का मुख्य मार्ग शत्रुघ्नपुर के जंगल से होकर जाता था. इस रास्ते से गुज़रनेवाले अंग्रेजों का सामना कई बार क्रांतिकारी बंधु सिंह से हो जाता था.
कहा जाता है कि बंधू सिंह गोरिल्ला युद्ध नीति में निपुण थे.
जब भी बंधू सिंह की मुठभेड़ अंग्रेजों से होती थी, तब बंधु सिंह अंग्रेजों को मारकर उनका सिर इसी जंगल में तरकुल के पेड़ के नीचे स्थित पिंडी पर देवी मां को अर्पण कर देते थे.