आज हम बात करेगे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के टीनेज लुक की.
ये वो उम्र ही है जब बचपन की दहलीज को पार करके हम जवानी से एक कदम पीछे वाली स्टेज में पहुंचते है.
आईए करते है बात बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के टीनेज लुक की.
1. करीना कपूर का टीनेज लुक-
ये करीना की तब की तस्वीर है जब वो जीरो फिगर वाली ना होकर काफी चबी हुआ करती थी.