क्रिकेट

इंडियन टीम ने तोड़े ये बड़े वर्ल्ड रिकोर्ड, कर दिखाया वो जो आजतक कोई नहीं कर पाया

इंडियन टीम ने तोड़े वर्ल्ड रिकोर्ड – हाल ही में हुए भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज़ को टीम इंडिया ने 2-1 से हराकर अपने नाम कर लिया.

आपको बता देंकि विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए इस वनडे मैच के दौरान और भारत की जीत के बाद कई कीर्तिमान बने.

आइए जानते हैं इंडियन टीम ने तोड़े वर्ल्ड रिकोर्ड  –

इंडियन टीम ने तोड़े वर्ल्ड रिकोर्ड –

१ – श्रीलंका के खिलाफ़ ये वनडे सीरीज़ जीत कर इंडियन टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आजतक भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी टीम ने नहीं किया. 2017 में सभी फॉर्मेट में भारत ने 13 सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड बना दिया. इसके अलावा पहले भी दो बार टीम इंडिया ने वर्ष 2007 और 2012 में 12-12 सीरीज़ में जीत दर्ज की थी.

२ – श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर भारतीय टीम ने लगातार आठवी वनडे सीरीज़ पर कब्जा कर लिया और अब वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज़ जीतने में 2 स्थान पर आ गई है.

३ – इस मैच के दौरान शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट का 12वां शतक जड़ दिया. ये कार्य करने के लिए शिखर धवन ने 95 पारियां खेलीं. इसके अलावा भारत के एक मात्र स्‍टार खिलाडी विराट कोहली ने ऐसा कार्य 83 पारियों में करके दिखाया था.

४ – अपना 12वां शतक पूरा करते हुए शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपना 4000 रन का आंकडा भी छू लिया. धवन ने ये रन 95 पारियों में पूरे किए. वहीं दूसरी ओर भारत के लिए सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले केवल विराट कोहली ही हैं जिन्होंने ऐसा केवल 93 पारियों में कर दिखाया था.

५ – केवल इसी साल में शिखर धवन ने 3 शतक जड़े हैं और हैरानी की बात ये है कि धवन ने ये तीनोंशतक श्रीलंका के खिलाफ़ पूरे किए हैं.इस मैच के अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ दंबुला और ओवल में शतक जड़े थे.

६ – इस बार धवन और कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 46 छक्के जड़ दिए. ऐसा पहले केवल दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी कर चुके हैं.

७ – इस मैच के दौरान उपुल थरंगा भले ही 95 रन पर आउट होकर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए हों लेकिन उन्होंने अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

इंडियन टीम ने तोड़े वर्ल्ड रिकोर्ड – अब टीम इंडिया साल 2018 में 5 जनवरी को अपने दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो जाएगी और सबको उम्मीदें हैं कि इस बार भी टीम इंडिया कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोडेगी. टीम इंडिया का ये बेहतरीन प्रदर्शन देख कर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का कहना है कि आने वाले मैच हमारी टीम के लिए बेहद मुश्किल रह सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया के पास कुछ खास बल्लेबाज़ हैं जिन्हें मात देना इतना आसान नहीं है. ये खिलाडी हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन. आने वाली वनडे सीरीज़ में अब देखना ये होगा कि क्या फिरसे टीम इंडिया के ये खिलाडी अपना जादू दिखा सकेंगे या नहीं.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago