वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया – वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इण्डिया ने जाने की तैयारी कर ली है.
टीम इंडिया को पहले यहाँ टेस्ट मैच खेलने हैं. ज्ञात हो कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा इससे पहले 2011 में किया था. तब से आज तक टीम में काफी बदलाव आ चुका है.
वैसे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि टीम इंडिया शुरुआत में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर जाये.
तो आइये बात करते हैं कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है-
1. ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम के पास अभी तक टेस्ट मैच के लिए कोई भी विश्वसनीय जोड़ी नहीं है. एक समय सचिन तेंदुलकर और सहवाग जैसे बड़े नाम टीम के पास थे लेकिन अभी तक कोई भी नाम ओपनिंग जोड़ी के लिए विश्वास योग्य नहीं है.
2. टीम के खिलाडी सीमित ओवर के आदि हैं
अभी तो टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है उसके सभी खिलाड़ी सीमित ओवेर्स के आदि हैं. बस एक दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक दिन के 90 ओवर खेल सकते हैं. यह एक बड़ी समस्या है.
3. खिलाड़ी थके हुए हैं
सही बात तो यह कि आईपीएल की लम्बी थकान अभी भी खिलाड़ियों से दूर नहीं हो पाई है. अधिकतर खिलाड़ी थके हुए हैं. यह कमजोरी आने वाले समय में टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर बिखेरकर रख देगी.
4. आपसी कलह
टीम में आपसी कलह है. पहले जो समस्या धोनी और विराट के बीच नजर आ रही थी, अब कुछ ऐसा ही कुंबले और रवि शास्त्री के बीच है. शास्त्री को टीम का कोच नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से वह नाराज हैं. कुंबले के साथ कितने खिलाड़ी हैं, यह आने वाला समय बता देगा.
5. स्पिन गेंदबाजी अभी लय में नहीं है
वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत से पहले ही अश्विन चोटिल हो गये हैं और अब देखना होगा कि स्पिन गेंदबाज क्या टीम इंडिया की ताकत बनेंगे या फिर कमजोरी बनकर सामने आने वाले हैं.
6. अनुभवी नहीं हैं तेज गेंदबाज
ईशांत शर्मा को टीम में इसीलिए जगह दी गयी है कि वह टीम की गेंदबाजी कमान संभाल सकें. अभी टीम के पास जो तेज गेंदबाज हैं वह असल में एक दिन के अन्दर मुश्किल से 10 से 15 ओवर ही सही से फ़ेंक सकते हैं.
7. वेस्टइंडीज टीम बेशक नंबर 8 की टीम है
वेस्टइंडीज अभी बेशक टेस्ट की नंबर आठ की टीम है लेकिन अब इनके खिलाड़ी भारत से ज्यादा जीत के भूखे हैं. वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराना मुश्किल काम है.
अब देखना होगा कि किस तरह से टीम इंडिया इन मुश्किलों के पार पाती है. अगर टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में ऊपर बने रहना है तो वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराना जरुरी है. तो यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा कि टीम इंडिया हराती है या हारती है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…