ENG | HINDI

वो फ़िल्में जिसमें दिखाया गया तवायफ का मानवीय पहलू

Deepika-Padukone-In-Bajirao-Mastani

2.  उमरावजान-

इस फ़िल्म को रेखा के करियर का मील का पत्थर का कहा जा सकता है.

इस फ़िल्म के लिए रेखा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था. इस फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह एक मासूम बच्ची को अगवा करके तवायफ बनने को मजबूर किया जाता है. इस फ़िल्म में उमराव जान की दो अधूरी प्रेमकहानी दिखाई गई है. पहली नवाब का किरदार अदा कर रहे फारुख़ शेख के साथ जो कि सामाजिक दबाव की वजह से पूरी नहीं होती है. दूसरी एक डकैत के साथ बताई गई है. जो कि डकैत की मौत की वजह से खत्म हो जाती है.

फ़िल्म में रेखा की अपने घर वापसी भी बताई गई है लेकिन वो अपने परिवार वालों की इज्जत के खातिर वापस अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाती है.

rekha

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10