बॉलीवुड स्टार्स का टैटू प्रेम किसी से छुपा नहीं है.
शाहरुख हो या रनबीर, कोई भी इससे अछूता नहीं हैं. अब तो नए नवेले स्टार्स भी टैटू बनाकर बॉलीवुड में एन्ट्री कर रहे है.
आईए देखते है बॉलीवुड में कौन है टैटू का प्रेमी और किसने बनवाया कैसा टैटू.
1) इमरान खान-
इमरान खान ने अपनी गर्दन पर सूरज गुदवाया.
2) दीपिका पादूकोण-
दीपिका जब रणबीर के प्यार में डूबी हुई थी तब उन्होंने अपनी गर्दन पर आर के नाम से टैटू बनवाया था. ब्रेक-अप के बाद भी ये उनकी गर्दन पर मौजूद है.
3) सैफ अली ख़ान-
सैफ मिया ने अपनी बेगम करीना का नाम शादी से पहले ही खुदवा लिया.
4) अर्जुन कपूर-
इन्होने अपने टैटू के जरिए अपने मां के प्रति प्यार को दिखाया.
5) प्रियंका-
प्रियंका ने अपने टैटू के जरिए अपने डैड को याद किया हैं.
6) कैटरीना-
लक हो तो रणबीर कपूर जैसा दीपिका के बाद उनकी न्यू गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी रणबीर के नाम का टैटू बनवाया.
7) कंगना रानाउत- ये अपनी गर्दन पर टैटू बनवा चुकी है.
8) सूरज पांचोली- कुछ दिनों पहले सूरज पांचोली की फ़िल्म हीरो का पोस्टर रीलिज हुआ जिसमें उनकी पीठ पर उनका ही नाम लिखा हुआ था.
टैटू का किस्सा नया नहीं है. अक्षय कुमार, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे 40 पार हीरो भी टैटू बनवा चुके है. टैटू भी फैशन का एक एवरग्रीन ट्रेंड बन गया है.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…