लम्बे अरसे से चला आ रहा सब टीवी का धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 2000 एपिसोड ख़त्म करने पर गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस धारावाहिक के फैंस की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
भाई अब ऐसा हो भी क्यों ना ! ये धारावाहिक अश्लीलता से दूर जो है. ये एक ऐसा हास्य धारावाहिक है, जिसके हर एपिसोड में कुछ नया ही देखने को मिलता है. ये एक ऐसा धारावाहिक है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है.
वैसे तो इस धारावाहिक सभी केरेक्टर बेहद हीट है, लेकिन जेठालाल जिन पर फ़िदा है वो बहोत हॉट है.
हम बात कर रहे है बबीताजी की, उर्फ़ मुनमुन दत्ता की.
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीताजी फिल्मो में काम करने के उद्देश्य से इंडस्ट्री में आईं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बेहतरीन अदाकारा बन बैठी.
आज बबीताजी के फैंस के लिए हमने उनकी कुछ ऐसी हॉट तस्वीरें खोज निकाली है, जिसे देख आप देखते ही रह जाएंगे.
1 . मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी को बैटमिन्टन खेलने का बड़ा शौक है.