5. एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब तहसीमा से पूछा गया कि पाकिस्तान में एक महिला के लिए बोल्ड होकर एडल्ट मैग्जीन में काम करना कितना मुश्किल है. तब जवाब था उन्हे पाकिस्तानी लोग का काफी विरोध झेलना पड़ा है साथ ही उनके अपने परिवार का भी. लेकिन वो सिर्फ अपने दिल की सुनती है और वो करती है जो वो चाहती है.