ENG | HINDI

इस देश में लड़की पुरुष के बिना विवाह करती है! जानिए क्यों और कैसे?

पुरुष के बिना विवाह

स्त्री और पुरुष के बिना विवाह शक्य नहीं है यानी कि दूल्हा और दुल्हन का होना अनिवार्य है.

बिना पुरुष और स्त्री के विवाह होना असंभव है. लेकिन यह संभव कार्य भी अब होने लगा है.

एक ऐसा देश है लड़की पुरुष के बिना विवाह करती है और सारे समारोह भी होते है. … और उसके बाद इनका पारिवारिक जीवन भी चलता है.

तो आइये जानते है कहाँ लड़की पुरुष के बिना विवाह करती है –

syria marriage without groom

  • सीरिया एक ऐसा देश है, जहाँ लड़की पुरुष के बिना विवाह करती है. इस देश में लगातार  सिविल वॉर चलता रहता है, हर साल  हजारों की संख्या में पुरुष मारे जाते हैं और उतने ही संख्या में पुरुष देश छोड़ कर चले जाते है.
  • सीरिया में पुरुषो को जबरदस्ती सेना में भर्ती कराया जाता है, जिसके कारण यहाँ के पुरुष देश छोड़ने पर मजबूर हो जाते है.
  • पुरुषों के सेना में जाने या देश छोड़ने से इस देश के हालात ऐसे बन गए हैं कि यहाँ पुरुषों की संख्या औरतों से बहुत ज्यादा कम है.
  • पुरुषों की संख्या महिलाओं से कम होने के कारण यहाँ लड़कियों को विवाह बिना पुरुष के कराया जाता है.  यहाँ पर वेंडिंग रिसेप्शन और अन्य सेरेमनी भी बिना दुल्हे के कराइ जाती है.
  • समाचार वेबसाइट वॉलस्ट्रीट जर्नल द्वारा सीरियन महिलाओं के साथ बातचीत करने के  बाद यह रिपोर्ट सामने आई.
  • विवाह के सारे कार्यक्रम दुल्हन करती है. इस विवाह के किसी भी कार्यक्रम में दूल्हा शामिल नहीं हो पाता. सारा कार्यक्रम दुल्हन ही करती है.
  • वेडिंग इंडस्ट्री वर्कर्स के अनुसार बहुत कम देखने को मिलता है, जब  सेरेमनी में लड़के उपस्थित रहते है.
  • सीरिया सिविल वॉर के प्रारंभ में परिवार में विवाह  समारोह रोक दिए जाते थे, लेकिन बाद में देश के भविष्य को देखते हुए यह फिर से शुरू किया गया.
  • यहाँ विवाह  में ज्यादातर दुल्हन अपने पति के दुसरे देश में बस जाने के पश्चात मिलने जाती हैं.

ये लड़की का पुरुष के बिना विवाह एक अनोखे ढंग का विवाह है, जो यहाँ किया जाता है. वैसे तो इस विवाह का कोई मतलब नहीं लेकिन यहाँ के लोगो को स्वीकार है इसलिए कानूनी तौर पर इसे मान्यता मिली है.