सुज़ैन से तलाक के बाद – कंगना और ऋतिक रोशन का झगड़ा तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ऋतिक के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बड़ा खुलासा किया है।
कंगना ने बताया कि ऋतिक ने सुज़ैन से तलाक के बाद उनसे शादी का वादा किया था लेकिन अपनी बीवी से तलाक के बाद वो पीछे हट गए। उन्हें लगा था कि ये फ्लॉप लड़की है और इसकी कोई नहीं सुनेगा लेकिन क्वीन के हिट होते ही मैं स्टार बन गई और लोगों को मेरी बात में दिलचस्पी आने लगी।
बस यही ऋतिक से सहन नहीं हुआ है और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी और हमारे पर्सनल मेल्स को जगजाहिर कर दिया। ऋतिक के साथ रिलेशनशिप के समय मैं न्यूयॉर्क में थी और उसी वक्त मैंने उन्हें ये मेल किए थे।
वो पल बेहद खास थे।
उस समय ऋतिक ने मुझसे कहा था कि मैं अपनी पत्नी को तलाक नहीं दे सकता तो मैंने उनसे कहा था कि तो फिर आप मुझे छोड़ दो।
कुछ ही दिनों बाद ऋतिक का सुजैन के साथ तलाक हो गया और तब सुज़ैन से तलाक के बाद उन्होंने मुझसे फोन पर शादी के लिए कहा था। उस समय ऋतिक की ब्रेन सर्जरी भी हुई थी। मैं तब उनसे लगातार बात करती थी।
मनाली में फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक की अपनी को-एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरें आने लगीं।
कंगना ने कहा कि जब मैंने ऋतिक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हे इससे क्या। मैंने उन्हें कहा कि हमारी शादी होने वाली है और मुझे ये जानने का हक है लेकिन ऋतिक ने कहा कि तुमने ये बात किस-किस को बताई है। अब हमारे बीच कुछ नहीं है।
इसके बाद ऋतिक और मेरा ब्रेकअप हो गया और आज तक वो इस बात को स्वीकार नहीं कर पाएं हैं।
कंगना के कॉन्फिडेंस को देखकर तो यही लगता है कि एक दौर में उनका और ऋतिक का रिश्ता रहा था।