Categories: विशेष

सिर्फ दांत नहीं कई और चीज़े भी चमकाता हैं टूथपेस्ट

भारत के लोग अपने आप में ही बड़े रोचक और मज़ेदार होते हैं.

इनकी आदतों पर कोई किताब लिखी जाये तो पढ़ने वालो के पेट में हंस-हंस कर दर्द होने लगेगा.

ये अपने भोलेपन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. उनके लिए ठंडा मतलब कोका कोला की होता हैं और नूडल्स का मतलब उन्हें मैगी ही पता हैं. खैर आज हमारा विषय मैगी नहीं हैं. कोला और मैगी की तर्ज़ पर हम भारतीय के लिए टूथपेस्ट का मतलब भी सिर्फ कोलगेट ही होता हैं, फिर चाहे वह टूथपेस्ट किसी दूसरी कंपनी का ही क्यों न हो.

लेकिन क्या आप जानते है कि ये टूथपेस्ट आप के दांत चमकाने के अलावा कई और चीजों को भी चमका कर बिलकुल पहले जैसा नया कर सकता हैं.

1.  हमारे कपड़ों में कभी-कभी ऐसे दाग लग जाते हैं जो बहुत जिद्दी होते हैं. कई बार धोने पर भी नहीं जाते. उनसे निपटे के लिए आप दाग लगी जगह पर टूथपेस्ट लगा कर धो लीजिये “दाग गायब”

2.  आपने अपने स्टडी टेबल या घर के कई और फर्नीचर पर ग्लास या कप से बनी वाटर रिंग देखी ही होगी, जो आसानी से साफ़ नहीं होती. अब टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप इसे आसानी से मिटा सकते हैं.

3.  हम सब ने अपने बचपने में किसी दोस्त से झगड़ा होने के पर उनके बालों या कपड़ो में चिवंगगम ज़रूर लगायी होगी. अगर आप के बाल या कपड़ो पर भी किसी ने ऐसा कर दिया हैं तो आप बिंदास हो जाइये और टूथपेस्ट की सहायता से इस निकाल लीजिये.

4.  हम सब के हाथ से अपना मोबाइल फ़ोन कभी न कभी तो गिरा ही होगा, पर समस्या फ़ोन गिरना नहीं उसके बाद उसमे पड़े स्क्रेच की होती हैं. अब उस स्क्रेच पर टूथपेस्ट लगाइए और उसे पहले जैसा कर लीजिये.

5.  आजकल सफ़ेद पट्टे वाले जूते सभी को पसंद आते हैं लेकिन वह सफ़ेद हिस्सा गन्दा भी जल्दी होता हैं. टूथपेस्ट का इस्तेमाल करिए और उसे फिर से एकदम वाइट कर लीजिये.

6.  हम सब को स्वादिष्ट और मसालेदार खाना पसंद हैं, लेकिन उसे खाने के बाद हमारे हाथों से उन मसालों की महक नहीं जाती हैं. अगर आप के पास सेनेटाईज़र नहीं हैं तो टूथपेस्ट हाथ में लेकर मल लीजिये और हाथ धो लीजिये. हाथों से महक चली जाएँगी.

7.  आप सभी ज्वेलरी तो पहनते ही होंगे, लेकिन कुछ दिनों में ही वह सारे ज़ेवर खास कर सोने चांदी से बने आभूषण काले पड़ने लगते हैं. उन सभी में टूथपेस्ट लगा कर ब्रश से घस दे. सारे ज़ेवर चमकने लगेंगे.

दांतों की सफाई के अलावा टूथपेस्ट का कुछ इस्तेमाल हमने आपको बताया, अब अगर आप भी इस तरह की बातें जानते हैं कमेंट करके हमें भी बताइए.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago