विशेष

इन शिवलिंगों के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे!

शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर है.

सृष्टी में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु शिवलिंग है.

रहस्यमयी शिवलिंग सृष्टी के ऐसे रहस्यों में से एक है जिसके पीछे का सच ना तो आज तक कोई जान पाया है और ना ही जान पायेगा.

आज हम भारत के ऐसे ही रहस्यमयी शिवलिंग के बारे में बातायेंगे जिनके रहस्य आपको ना केवल हैरान कर देंगे बल्कि आपको आस्था से भी भर देंगे.

तो आइये जानते हैं कौन कौन से है ये शिवलिंग

1. जंगमवाड़ी मठ

उत्तर प्रदेश में  वाराणसी का जंगमवाड़ी मठ सबसे पुरना मठ है. यह 50000 sq में फैला हुआ है, जहाँ आप  अनगिनत शिवलिंग एक साथ देख सकते हैं क्योकि यहाँ पर मृत व्यक्ति की आत्मा  की शांति के लिए शिवलिंग का दान किया जाता है, ताकि मृत इंसान को मोक्ष की प्राप्ति हो जाये. यह प्राचीन परम्परा लम्बे समय से चली आ रही है और अभी यहाँ 10 लाख से भी ज्यादा शिवलिंग स्थापित हो गए है.

2. छत्तीसगढ़ गरियाबंद शिवलिंग

छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद में स्थित शिवलिंग के लिए कहा जाता है कि यह शिवलिंग सालो साल बढ़ता जा  रहा है. यह शिवलिंग पहले काफ़ी छोटा था लेकिन बढ़ते बढ़ते 20 फीट गोलाकार और 18 फीट ऊंचा हो चुका  है.  इस शिवलिंग को राजस्व विभाग सालाना मापकर इसकी ऊंचाई बताते है.

3. उत्तराखंड धौलपुर शिवलिंग

उत्तराखंड के धौलपुर में हजारों साल पुरानी शिवलिंग है,  जिसके ऊपर  पानी डालने से  उसके रंग बदलने का एहसास होता है. इस शिवलिंग को अक्स भी कहते हैं,  क्योकि इस शिव लिंग के लिए कहा जाता है कि जो इंसान इस शिवलिंग पर अपना अक्स  देख लेता है उसको स्वयं शिव की प्राप्ति हो जाती है. यह  शिवलिंग सिर्फ  रंग ही नहीं  बदलता है बल्कि अश्चार्जनक  दिव्य रोशनी के पड़ने से  चमक  भी बिखेरता है.

4.   झारखंड टूटी झरना 

झारखंड राज्य में स्थित रामगढ का शिवलिंग मंदिर यहाँ टूटी झरना नाम से पुकारा जाता है, जहाँ 24 घंटे  शिवलिंग का अभिषेक होता है. आश्चर्य कि बात यह है कि  यहाँ पर पानी का कोई स्रोत नहीं है फिर भी शिवलिंग पर जल अभिषेक होता है. कहा जाता है कि शिवलिंग के ठीक ऊपर  माँ गंगा की मूर्ति स्थापित है जिससे पानी निकलता है और शिवलिंग पर गिरता है. आश्चर्य की बात यह भी है कि इसके आस पास के नदी तालाब सब सूखे रहते है.

5. शामला नदी के शिवलिंग

दक्षिण भारत के कर्नाटक में उत्तर कन्नडा ज़िले में एक शामला नाम की नदी है. इसके अंदर बाहर आसपास सब तरफ अनेकों शिवलिंग है. यह शिवलिंग कहाँ से आये? इनकी पूजा कौन करता है? यह बात किसी रहस्य से कम नहीं. इस जगह को सह्स्त्रलिंगा भी कहा जाता है जिसका अर्थ हज़ारों लिंग होता है. नदी के पत्थरों पर बने यह शिव लिंग नदी में जल स्तर घटने के साथ साथ उभरने लगते है.

आप  इन चमत्कारी शिव लिंगों के बारे जानने और इनको देखने की इच्छा रखते हैं तो आप इन जगह में जाइए और  स्वयं इन शिवलिंगों के दर्शन करके आइये.

 

 

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago