अरविंद केजरीवाल और सजंय निरूपम की तरह अगर किसी को भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है.
अगर उनको इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जरां भी शक है तो वो एक बार जरा इन 9 सबूतों को ध्यान से देख लें, उसको पक्का यकीन हो जाएगा कि सेना ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की है.
क्योंकि ये सबूत हम नहीं दे रहे बल्कि उनके हैं जिनका हवाला देकर लोग सेना के आॅपरेशन सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत –
1 – भारत स्थित रूसी दुतावास ने 5 अक्टूबर को अपने फेसबुक पेज पर भारतीय वायु सेना के जवानों के साथ एमआई 17 हेलिकाॅप्टर की एक पोस्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि एमआई 17 सीमा पार दुश्मन के इलाके में आतंकियों के कैंप तबाह कर सुरक्षित अपने क्षेत्र वापस आ सकता है.
2 – भारतीय वायु सेना रूस में बने इन्हीं एमआई 17 हेलिकाॅप्टर का उपयोग करती है और 29 सितंबर को भारतीय सेना ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी उसमें भी कमांडों को सीमा पार कराने के लिए एमआई 17 हेलिकाॅप्टर का प्रयोग किया गया था.
3 – सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर रूस का ये कहना कि वह उसका समर्थन करता है और भारत को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है. इस बात का साफ संकेत है कि रूस भी जानता है कि भारत ने एलओसी के पार सैन्य कार्रवाई की है. अगर ऐसा नहीं होता तो रूस भारत की कार्रवाई का कभी झूठा समर्थन नहीं करता.
4 – अमेरिकन एनएसए सुसैन राइस और भारतीय एनएसए अजीत डोभाल के बीच हमले वाली रात फोन पर बातचीत से भी पता चलता है कि अमेरिका को भारत के मंसूबों का अंदाजा लग चुका था।
5 – पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर क्षेत्र के एसपी गुलाम अकबर का जो स्टिंग आॅडियों सामने आया है, जिसमें एसपी ने माना कि 29 सितंबर की रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई सेक्टरों में भारतीय सेना हमला किया. पाकिस्तानी फौज कुछ लाशे एंबुलेंस में भरकर ले गई जबकि कुछ को पास के गांव में दफना दिया.
6 – कश्मीर घाटी के लोगों के काफी रिश्तेदार पीओके में हैं. जब उनसे घाटी के लोगों ने बात की तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि उस रात उनके गांव के पास स्थित आतंकी कैंपों को भारतीय सेना ने तबाह कर कई आतंकियों को मार दिया.
7 – फ्रांस, जर्मनी और यूरोपियन युनियन द्वारा भारत की आतंकियों के खिलाफ कारवाई का समर्थन करना भी इस बात का सबूत है. नहीं तो कोई देश या समूह उस काम का समर्थन क्यों करेगा जो हुआ ही नहीं हो.
8 – सर्जिकल स्ट्राइक के तुरंत बाद पाकिस्तान ने लाहौर के उपर से उड़ने वाली सभी विदेशी विमानों की उड़ाने रोक दी और कई दिन बाद विदेशी मीडिया को पीओके में ले जाना.
9 – पाकिस्तानी आतंकी हाफिज़ सईद यह कहना कि वह भारत इस हमले का लेगा बात की पुष्टि करता है कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है. अगर ऐसा होता तो वह बदले की बात क्यों कहता.
ये है सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत – दुनिया में कहीं भी कुछ होता है तो रूस और अमेरिका के सेटेलाइट व खुफिया एजेंसियों को उसका पता चल ही जाता है. इन दो देशों की प्रतिक्रिया और दुनिया के देशों कार्रवाई के लिए भारत को समर्थन इस बात का सबूत है कि सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की है.
अगर इसके बाद भी किसी के मन में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत के लिए शंका है तो फिर उसका ईलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…