Categories: बॉलीवुड

इन सुपरहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

ऐश्वर्या बच्चन मल्टीटैलेंटेड स्टार है.

डांस, एक्टिंग और बेहतरीन स्टाईल सेंस उनकी खूबी है.

ऐश्वर्या ने अपने करियर में काफी फेम हासिल किया है चाहे वो देश हो या विदेश. हर साल कॉन्स फ़िल्म फेस्टीवल में उनका जलवा देखते ही बनता है. ऐश ने अपने करियर में ताल, हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फ़िल्में दी है लेकिन उनकी सक्सेस का रेशियों समकालिन अभिनेत्रियों काजोल, करिश्मा से थोड़ा कम ही है.

इसकी वजह हम उनके फ़िल्म सिलेक्शन को मान सकते है.

आईए देखते है कि किन बड़ी सुपरहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

1.   राजा हिन्दुस्तानी-

इस फ़िल्म ने करिश्मा कपूर को टॉप की हीरोइन बना दिया. कहा जाता है  ऐश्वर्या इस फ़िल्म के लिए पहली पसंद थी. डेट्स की समस्या के चलते वो ये फ़िल्म नहीं कर पाई. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

2.   कुछ कुछ होता है-

फ़िल्म जीन्स की शूटिंग में बिजी ऐश्वर्या ये फ़िल्म नहीं कर पाई थी.इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

3.   भूल भुलैया-

इस फ़िल्म में विद्या का रोल पहले ऐश्वर्या को ऑफर किया गया था. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

4.   वीर जारा-

इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल ऐश्वर्या को ऑफर किया गया था. शायद ऐश को सपोर्टिंग रोल में दिलचस्पी ही नहीं होंगी. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

5.   दोस्ताना-

इस फ़िल्म में प्रियंका के बजाए ऐश्वर्या देसी गर्ल का रोल करने वाली थी. ये फ़िल्म उन्हें शादी के बाद ऑफर की गई थी. शायद वो शादी के बाद एक्सपोज करने के लिए तैयार नहीं थी.इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

6.   हीरोईन-

मधुर भंडारकर महिला प्रधान फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है. उन्होंने ऐश्वर्या को फ़िल्म कार्पोरेट ऑफर की थी जो वो डेट्स प्रॉब्लम के चलते साईन नहीं कर पाई थी लेकिन हीरोइन के लिए उन्होने हामी भर दी थी लेकिन प्रेग्नेंट होने की वजह से वो ये फ़िल्म नहीं कर पाई. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

7.   बदलापुर-

इस फ़िल्म में वरुण धवन के साथ ऐश्वर्या को काम करना था लेकिन ऐश्वर्या अपने से छोटे हीरो के साथ काम नहीं करना चाहती थी.

8.   मुन्नाभाई एमबीबीएस-

इस फ़िल्म को पहले शाहरुख करने वाले थे लेकिन चोट की वजह से नहीं कर पाए. फिर संजय दत्त की एन्ट्री हुई. ऐश ने ये फ़िल्म रिजेक्ट कर दी और उनकी जगह ग्रेसी सिंह को लिया गया.

ऐश्वर्या रॉय ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर हर चीज़ में आगे है. लेकिन वो कई सुपरहिट फ़िल्में करने से चूक गई शायद उनका बिजी शेड्यूल और कमजोर निर्णय क्षमता ही इसके लिए जिम्मेदार है. इस तरह  सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने  किया रिजेक्ट और हिट फ़िल्मों के रिकार्ड बनाने में पीछे छूट गई.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago