Categories: बॉलीवुड

इन सुपरहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

ऐश्वर्या बच्चन मल्टीटैलेंटेड स्टार है.

डांस, एक्टिंग और बेहतरीन स्टाईल सेंस उनकी खूबी है.

ऐश्वर्या ने अपने करियर में काफी फेम हासिल किया है चाहे वो देश हो या विदेश. हर साल कॉन्स फ़िल्म फेस्टीवल में उनका जलवा देखते ही बनता है. ऐश ने अपने करियर में ताल, हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फ़िल्में दी है लेकिन उनकी सक्सेस का रेशियों समकालिन अभिनेत्रियों काजोल, करिश्मा से थोड़ा कम ही है.

इसकी वजह हम उनके फ़िल्म सिलेक्शन को मान सकते है.

आईए देखते है कि किन बड़ी सुपरहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

1.   राजा हिन्दुस्तानी-

इस फ़िल्म ने करिश्मा कपूर को टॉप की हीरोइन बना दिया. कहा जाता है  ऐश्वर्या इस फ़िल्म के लिए पहली पसंद थी. डेट्स की समस्या के चलते वो ये फ़िल्म नहीं कर पाई. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

2.   कुछ कुछ होता है-

फ़िल्म जीन्स की शूटिंग में बिजी ऐश्वर्या ये फ़िल्म नहीं कर पाई थी.इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

3.   भूल भुलैया-

इस फ़िल्म में विद्या का रोल पहले ऐश्वर्या को ऑफर किया गया था. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

4.   वीर जारा-

इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल ऐश्वर्या को ऑफर किया गया था. शायद ऐश को सपोर्टिंग रोल में दिलचस्पी ही नहीं होंगी. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

5.   दोस्ताना-

इस फ़िल्म में प्रियंका के बजाए ऐश्वर्या देसी गर्ल का रोल करने वाली थी. ये फ़िल्म उन्हें शादी के बाद ऑफर की गई थी. शायद वो शादी के बाद एक्सपोज करने के लिए तैयार नहीं थी.इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट.

6.   हीरोईन-

मधुर भंडारकर महिला प्रधान फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है. उन्होंने ऐश्वर्या को फ़िल्म कार्पोरेट ऑफर की थी जो वो डेट्स प्रॉब्लम के चलते साईन नहीं कर पाई थी लेकिन हीरोइन के लिए उन्होने हामी भर दी थी लेकिन प्रेग्नेंट होने की वजह से वो ये फ़िल्म नहीं कर पाई. इस तरह एक सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने किया रिजेक्ट

7.   बदलापुर-

इस फ़िल्म में वरुण धवन के साथ ऐश्वर्या को काम करना था लेकिन ऐश्वर्या अपने से छोटे हीरो के साथ काम नहीं करना चाहती थी.

8.   मुन्नाभाई एमबीबीएस-

इस फ़िल्म को पहले शाहरुख करने वाले थे लेकिन चोट की वजह से नहीं कर पाए. फिर संजय दत्त की एन्ट्री हुई. ऐश ने ये फ़िल्म रिजेक्ट कर दी और उनकी जगह ग्रेसी सिंह को लिया गया.

ऐश्वर्या रॉय ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर हर चीज़ में आगे है. लेकिन वो कई सुपरहिट फ़िल्में करने से चूक गई शायद उनका बिजी शेड्यूल और कमजोर निर्णय क्षमता ही इसके लिए जिम्मेदार है. इस तरह  सुपहिट फ़िल्म को ऐश ने  किया रिजेक्ट और हिट फ़िल्मों के रिकार्ड बनाने में पीछे छूट गई.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago